IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से भारतीय टीम के पक्ष में रहा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में बनाए गए 480 रन का जवाब देते हुए शुभमन गिल के शतक के बूते मेजबानों ने 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना डाले हैं। इस दौरान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की ओर से अहम योगदान दिया गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करने के नजरिए से टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। लेकिन पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करने के बावजूद भारत का यह सपना अभी काफी दूर नजर आता है।
शुभमन गिल के शतक ने ऑस्ट्रेलिया को थकाया
दूसरे दिन 10 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 36 रन अर्जित करने के साथ टीम इंडिया ने तीसरे दिन की शुरुआत की थी। कप्तान रोहित शर्मा(34) शानदार लय में नजर आ रहे थे, लेकिन शुभमन गिल नेथन लायन के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे। हालांकि भारत को पहला झटका रोहित के रूप में लगा।
74 के संयुक्त स्कोर पर कप्तान आउट हुए तो दूसरे छोर पर गिल ने अपने खेलने की रफ्तार को धीमा किया और चेतेश्वर पुजारा(42) के साथ लगभग डेढ़ सेशन बल्लेबाजी करते हुए 113 रन की साझेदारी कर डाली। दूसरा सेशन खत्म होने के लगभग 10 मिनट पहले पुजारा आउट हुए तो वहीं आखिरी सेशन की शुरुआत में शतक जड़कर शुभमन गिल भी पवेलियन लौट चुके थे। इससे पहले वह 235 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 128 रन बना चुके थे।
दिन के अंत तक विराट ने संभाला मोर्चा
शुभमन गिल का विकेट गिरने के बाद ऐसा लग रहा था मानो कि अब ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में वापसी कर लेगी। क्योंकि मिडल ऑर्डर की ओर से अबतक इस सीरीज में कुछ खास योगदान नहीं दिया गया था। लेकिन अहमदाबाद की पिच विराट को बखूबी रास आई। उन्होंने 14 महीनों के अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में पहली फिफ्टी जड़ी। 128 गेंदों के भीतर कोहली ने 59 रन बनाए। जिसने भारत को तीसरा दिन खत्म होने तक 289 रन तक पहुंचाने में मदद की। चौथे दिन की शुरुआत में विराट के साथ रवींद्र जडेजा(16*) पारी को आगे ले जाते हुए नजर आएंगे।
IND vs AUS: बेनातीजा रह सकता है दूसरा टेस्ट
गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करने के लिए टीम इंडिया को अहमदाबाद टेस्ट में जीत हासिल करना जरूरी है। लेकिन मौजूदा हालत के मद्देनजर यह मुकाबला ड्रॉ की ओर अग्रसर हो रहा है। लिहाजा अगर यह मैच बेनातीजा रहा तो टीम इंडिया को परसेंटेज पॉइंट्स में कुछ खास फायदा नहीं होगा। ऐसे में न्यूज़ीलैंड बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज का नतीजा भारत के चांस को प्रभावित कर सकता है। जिसमें श्रीलंका की हार टीम इंडिया को फाइनल का टिकट देगी।
यह भी पढ़ें - VIDEO: विकेट नहीं मिलने पर गुस्से से लाल-पीले हुए रोहित शर्मा, LIVE मैच में शुभमन गिल को बकी गंदी-गंदी गालियां