IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुआ यह खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर सीरीज से होगा बाहर

Published - 01 Mar 2023, 09:45 AM

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुआ यह खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर सीरीज स...

इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा मैच जारी है। 1 मार्च को मैच के पहले दिन का खेल खेला गया। जिसमें रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। वहीं, इस बीच टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी को चोट का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब खबर है कि वो पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

IND vs AUS: टीम इंडिया का स्टार प्लेयर हुआ चोटिल

IND vs AUS

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का तीसरा मुकाबला खेल रही है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के लिए ओपनिंग करने के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी मैदान पर आई। जहां रोहित 12 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए, वहीं शुभमन ने टीम के लिए 21 रन जुटाए।

हालांकि, वह अपनी इस पारी को आगे नहीं बढ़ा सके। लेकिन इस बीच वह रन लेते समय चोटिल हो गए। उनके कमर में चोट पर चोट आई है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि वह सीरीज से बाहर हो सकते हैं। हालांकि, उनकी चोट को लेकर अब तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें: VIDEO: स्टीव स्मिथ और अंपायर की बेवकूफी से रोहित को मिला जीवनदान, आउट होने के बाद भी पवेलियन नहीं लौटे हिटमैन

IND vs AUS: टीम इंडिया की हालत हुई बुरी

Virat Kohli: IND vs AUS

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की हालत काफी बुरी नजर आई। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जोकि बिल्कुल भी सही साबित नहीं हुआ। क्योंकि मैच शुरू होने के एक घंटे के अंदर ही आधी मेजबान टीम पवेलियन लौट गई। इस दौरान टीम का स्कोर महज 45 रन ही बन सका था।

टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (12), शुभमन गिल (21), चेतेश्वर पुजारा (1), रवींद्र जडेजा (4) और श्रेयस अय्यर (0) का विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिया। कंगारू स्पिनर्स पूरी तरह से रोहित शर्मा एंड कंपनी पर हावी हुए। इसके बाद टीम को छठा झटका विराट कोहली के रूप में लगा जिन्होंने 22 रन जोड़े।

ये भी पढ़ें: इस वजह से अच्छे प्रदर्शन के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को किया प्लेइंग इलेवन से बाहर

Tagged:

indian cricket team shubman gill Rohit Sharma ind vs aus IND vs AUS 3RD TEST Border gavaskar Trophy 2023
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर