IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट के लिए भारत की टीम में होगा बड़ा बदलाव, इस धाकड़ खिलाड़ी को एंट्री देंगे रोहित शर्मा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Team India - Delhi Test Border-Gavaskar Trophy

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 17  फरवरी को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. टीम इंडिया का मनोबल पहला टेस्ट जीतने के बाद सातवें आसमान पर होगा. जबकि नागपुर में मिली करारी हार के बाद मेहमान टीम दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करना चाहेंगी. लेकिन इस मैच से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि एक भारतीय बल्लेबाज टीम के साथ जुड़ सकता है. जो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

IND vs AUS: दूसरे टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी होगी एंट्री

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट की वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच यानी नागपुर टेस्ट में नहीं खेल पाएं थे. लेकिन बड़ी खबर सामने आ रही है कि वह 17  फरवरी को दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं.

सोशल मीडिया पर श्रेयस अय्यर ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह इनडोर कड़ा अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. वह दूसरे टेस्ट के लिए फिट है और जीम में घंटों पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर दी है. वह इस हफ्ते नेट्स पर वापसी करेंगे. अगर ऐसा होता तो वह मिडिल ऑर्डर में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए गले की फांस बन सकते हैं.

मीडिल ऑर्डर में निभा सकते हैं बड़ी भूमिका

Shreyas Iyer

अय्यर शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने पहले टेस्ट डेब्यू में न्यूजीलैंड के खिलाफ यादगार शतक जड़ा था. मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस समय टीम के काफी अहम खिलाड़ियों में से एक हैं.

श्रेयस अय्यर टेस्ट फॉर्मेट में ज्यादातर नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हैं. उनकी गैर-मौजूदगी में इस नंबर पर सूर्यकुमार यादव को भेजा गया था तो पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. ऐसे में अगर उन्हें इस मैच में वापसी करने का मौका मिलता है. तो वह रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.

टेस्ट में Shreyas Iyer का हालिया फॉर्म है जबरदस्त

Cheteshwar Pujara-Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सफेद गेंद के साथ निरंतर रन बना रहे हैं. श्रेयस ने पिछले साल 17 वनडे मैचों में 724 रन बनाए थे. वह इस साल भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे. वहीं अगर क्रिकेट के लंबे प्रारूप की बात करें तो उन्हें इस प्रारूप में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं.

उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 7 मुकबाले खेले हैं जिसमें 56 की शानदार औसत से 624 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में उनकी हालिया फॉर्म की बात करें तो उन्हें पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में शामिल किया था.

जिसमें अय्यर का बल्ला जमकर गरजा था. बता दें कि उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 87 और 29 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली खेली थी. वहीं पहले टेस्ट में 86 रन बनाए थे.

यह भी पढ़े: बड़ी खबर: इस खिलाड़ी ने बीच मझधार में छोड़ा ऑस्ट्रेलिया टीम का साथ, मैच हारने के तुंरत बाद कर दिया संन्यास का ऐलान

shreyas iyer ind vs aus IND vs AUS 2023