श्रेयस (कप्तान), ईशान, हर्षित, पराग, नितीश रेड्डी... ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
Published - 06 Jul 2025, 01:04 PM | Updated - 06 Jul 2025, 01:24 PM

Table of Contents
IND vs AUS: बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाली वनडे और टी20 सीरीज रद्द कर दी गई है। दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज को अगले साल तक के लिए टाल दिया है। इस तरह इस साल सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का आयोजन होगा।
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कंगारू देश का दौरा करना है। इस दौरान वह मेजबान के साथ 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई किस तरह की टीम तैयार कर सकती है। आइए जानते हैं।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हो सकता है बदलाव
आपको बता दें कि टी20 सीरीज (IND vs AUS) के लिए टीम इंडिया की कप्तानी में बदलाव की कोई खास गुंजाइश नहीं है। इसकी वजह सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम इंडिया का अच्छा प्रदर्शन रहा है। लेकिन वनडे टीम की कप्तानी को लेकर एक के बाद एक अलग-अलग रिपोर्ट सामने आती रहती हैं।
श्रेयस अय्यर को मिल सकती है कप्तानी
रोहित शर्मा के अचानक टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के बाद उनके वनडे (IND vs AUS) फॉर्मेट से भी कप्तानी छोड़ने को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई हैं। ऐसे में अगर वह वनडे से भी कप्तानी छोड़ते हैं तो पूरी संभावना है कि किसी और को जिम्मेदारी मिले, इसलिए संभावना है कि अगर रोहित शर्मा वनडे से भी संन्यास लेते हैं तो बीसीसीआई श्रेयस अय्यर को कप्तान बना सकता है।
इसकी वजह यह है कि वह इस फॉर्मेट के बेहतरीन और शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत के लिए 70 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 65 पारियों में 45 की औसत और 100 की स्ट्राइक रेट से कुल 2845 रन बनाए हैं।
अय्यर का कप्तानी रिकॉर्ड
इसके अलावा हाल ही में उन्होंने अपनी कप्तानी में इतना शानदार प्रदर्शन किया है। दरअसल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाया था। इससे पहले उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने मुंबई को 2024 का खिताब जिताया है। इतने शानदार प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई अय्यर को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) दौरे के लिए वनडे सीरीज में कप्तान के तौर पर देख सकता है
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा, नितीश रेड्डी और ईशान किशन के अलावा रियान पराग को ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज (IND vs AUS)में मौका मिल सकता है। सबसे पहले बात करते हैं ईशान की, वे ओपनर और शानदार बल्लेबाज हैं। वे इस समय काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने 87 रन की पारी और शतक खेला, जो दर्शाता है कि वे विदेशी धरती पर शानदार हैं।
ऐसे में बीसीसीआई उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वापसी का मौका दे सकता है। इसके अलावा नितीश की बात करें तो उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आजमाया गया और चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 37.25 की औसत से 298 रन बनाए। उन्होंने 5 विकेट भी लिए हैं। ऐसे में बीसीसीआई निश्चित तौर पर वनडे सीरीज नहीं चाहेगा
हर्षित और रियान की भी खुल सकती है किस्मत
हर्षित राणा की बात करें तो उन्होंने कुल 5 वनडे मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 7 की इकॉनमी से कुल 10 विकेट लिए हैं। रियान पराग की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए सिर्फ एक मैच खेला है. लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलते हुए उन्होंने भारत के लिए 3 विकेट लिए हैं। बीसीसीआई टीम उन्हें एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ मौका देकर फिर से आजमा सकती है।
IND vs AUS सीरीज का शेड्यूल
बता दें कि भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)को 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज खेलनी है। पहला मैच ऑप्टस में खेला जाएगा। दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा, जबकि तीसरा मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल , ईशान किशन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर