भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 जारी है। सीरीज में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिल रही है। सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में फ्लॉप होने के बाद कंगारू टीम ने शानदार वापसी की। इस समय दोनों टीमों के दरमियान चौथा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है। इस बीच ऑस्ट्रियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के एक धाकड़ खिलाड़ी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ने क्रिकेट को कहा अलविदा
ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Team) इस समय भारत दौरे पर है। फिलहाल, दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया से टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। क्योंकि एक स्टार बल्लेबाज ने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी शॉन मार्श ने फर्स्ट क्लास और एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 10 मार्च को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उनके रिटायरमेंट की खरब पूरी दुनिया को दी। उन्होंने अपने 23 साल लम्बे करियर पर विराम लगा दिया।
यह भी पढ़ें: VIDEO: तमीम इकबाल बने रोहित शर्मा, विकेट नहीं मिलने पर लिया अब तक का सबसे खराब DRS, तो विराट कोहली का फूट पड़ा गुस्सा
ऐसा रहा है मार्श का डोमेस्टिक करियर
17 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी का डोमेस्टिक करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने इस फॉर्मेट में खूब रन बटोरे हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर में 12,000 से अधिक रन जोड़े हैं। जिसमें 32 शतक और 58 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 177 लिस्ट ए मुकाबलों में 44.45 के औसत से 7158 रन अपने नाम दर्ज किए हैं।
इसमें उन्होंने 19 शतक भी जमाए हैं। वह शेफ़ील्ड शील्ड इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। इसी के साथ बता दें कि उन्होंने पिछले सीज़न में शेफ़ील्ड शील्ड खिताब जीतने के अपने सपने को पूरा किया था। इस सीजन उन्होंने अपने भाई मिशेल मार्श की अनुपस्थिति में अपनी टीम की कप्तानी की थी।
Congratulations Shaun Marsh on an outstanding state career! pic.twitter.com/9DsqNHJCFC
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 10, 2023
IPL में भी आजमा चुके हैं हाथ
बेशक शॉन का घरेलू करियर कमाल का रहा है लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह कुछ खास नाम नहीं कमा सके हैं। हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) के लिए तीनों फॉर्मेट खेले हैं, लेकिन बाएं हाथ का यह बल्लेबाज यहां खुद को साबित नहीं कर पाया है। उन्होंने 38 टेस्ट मैचों में 6 शतक और 10 अर्धशतक के दम पर 2265 रन बनाए हैं।
नियमित ओवरों के क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने वनडे क्रिकेट के 73 मैचों में 2773 रन अपने नाम किए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 7 शतक भी लगाए हैं, जबकि टी20 में उन्होंने सिर्फ 255 रन जोड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने भारतीय लीग आईपीएल में भी हाथ आजमा चुके हैं, जहां उनके बल्ले से 2477 रन निकले हैं। इस मंच पर उन्होंने एक शतक भी ठोका है।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने फेंकी सदी की सबसे खतरनाक गेंद, मारा ऐसा बोल्ड, 10 मीटर दूर जा गिरा स्टंप, VIDEO वायरल