IND vs AUS: तीसरे ODI से पहले चयनकर्ताओं ने बदल दी पूरी टीम, 25 साल के ऑलराउंडर को रातोंरात सिडनी किया गया रवाना
Published - 24 Oct 2025, 01:39 PM | Updated - 24 Oct 2025, 01:45 PM
Table of Contents
IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसके दो वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन दोनों वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
अब सिडनी के मैदान पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है। इस वनडे मुकाबले के लिए चयनकर्ताओं ने रातों-रात टीम बदल दी है और एक नए खिलाड़ी को सिडनी बुलाया है। चलिए आपको उस खिलाड़ी के बारे में विस्तार से बताते हैं।
IND vs AUS सीरीज के बीच में चयनकर्ताओं ने बदली टीम
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच सिडनी के मैदान पर तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है। इस तीसरे वनडे मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम क्लीन स्वीप की तैयारी कर रही है। यही वजह है कि चयनकर्ताओं ने एक शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी को रातों-रात सिडनी वनडे के लिए बुला लिया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है और एक खास ऑलराउंडर की टीम में एंट्री करवा दी है। यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की टीम का बेहद खतरनाक ऑलराउंडर है।
जैक एडवर्ड को ऑस्ट्रेलिया की टीम में किया गया शामिल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में सिडनी की टीम से खेलने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक एडवर्ड को टीम में शामिल किया है।
जैक एडवर्ड लगातार ऑस्ट्रेलिया ए की टीम से खेलते हैं और उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। इसी वजह से उन्हें सिडनी के मैदान पर खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले के लिए बुलावा आया है। घरेलू क्रिकेट में उनका शानदार प्रदर्शन रहा है और उन्हें सिडनी के होम ग्राउंड का काफी ज्यादा अंदाजा है। इसलिए ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें टीम में शामिल करने का फैसला किया है।
इन खिलाड़ियों को मिली तीसरे वनडे में जगह
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में अगर ऑस्ट्रेलिया टीम की 15 सदस्यीय टीम की बात की जाए तो टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। जैक एडवर्ड को टीम में शामिल किया गया उसके अलावा पूरी वही टीम है जो शुरुआती 2 वनडे मुकाबले में खेलती हुई नजर आई थी।
सिडनी वनडे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम
ट्रेविस हेड, मैथ्यू शार्ट, मैट रेन्शो, जैक एडवर्ड,मिचेल मार्श (कप्तान) कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिश, जेवियर बार्लेट, बेन डोर्सेस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, मैथ्यू कुहनेमन।
यह भी पढ़ें : सिडनी ODI में पानी पिलाते ही रह जायेंगे ये 4 खिलाड़ी, अब कोच गंभीर नहीं देंगे XI में खेलने का मौका