IND vs AUS: नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दबाव में ला दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का ऑस्ट्रेलिया का फैसला उल्टा पड़ गया है. पहले तेज गेंदबाजों ने और फिर लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी है. जडेजा ने एक के बाद एक कर 3 विकेट झटकते हुए ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में ला दिया है. इस बीच उन्होंने एक जादुई गेंद से स्टीव स्मिथ को चलता कर दिया, जिस देख कर ड्रेसिंग रूम में बैठे मार्नस लाबुशेन के भी पसीने छूट गए. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
लाबुशेन का रिएक्शन हुआ वायरल
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. उनका रिकॉर्ड भी भारत में अच्छा रहा है. इसलिए मुश्किल में फंसी ऑस्ट्रेलियाई टीम ये उम्मीद कर रही थी कि स्टीव (Steve Smith) नागपुर में भी एक बड़ी पारी खेलेंगे और ऑस्ट्रेलिया को एक बड़े स्कोर तक ले जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को 37 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने (Ravindra Jadeja) बोल्ड कर दिया. स्मिथ के आउट के बाद ऑस्ट्रेलियाई कैंप मायूसी छा गई जिसका असर मार्नस लाबुशेन के चेहरे पर साफ देखा जा सकता है. स्मिथ के आउट होने के बाद मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) का रिएक्शन वायरल हो रहा है.
— Shilpi Sharma (@ShilpiS22339806) February 9, 2023
लाबुशेन-स्मिथ ने की 82 रनों की साझेदारी
2 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में था. यहां से मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की. खतरनाक दिख रही इस जोड़ी को रवींंद्र जडोजा ने तोड़ा. जड़ेजा ने एक के बाद एक कर इन दोनों ही बल्लेबाजों को आउट किया. लाबुशेन 49 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर स्टंप हुए.
जडेजा का ड्रीम कमबैक
इंजरी की वजह से लंबे समय तक क्रिकेट से बाहर रहे दिग्गज ऑलराउंडर रवींंद्र जडेजा ने नागपुर टेस्ट से ड्रीम कम बैक किया है. जडेजा ने इस पारी में 5 विकेट झटके हैं. सिराज, शमी ने 1-1 अश्विन को 3 विकेट मिले हैं. भारतीयों गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को फिलहाल गलत साबित कर दिया है. क्योंकि मेहमान टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 177 रन ही बना पाई.
ये भी पढ़ें- VIDEO: मार्नस लाबुशेन की इस बदतमीजी का आर अश्विन ने दिया करारा जवाब, LIVE मैच में ही दे डाली खुली चेतावनी