ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs AUS) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का विजयी आगाज किया है। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में 9 फरवरी से पहले टेस्ट मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत की शानदार जीत हुई। वहीं, सीरीज का आखिरी और चौथा मुकाबला 9 मार्च से खेला जाएगा। जिसके बाद तीन 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक-दूसरे के आमने सामने आएगी। लेकिन इसके लिए अब तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं एकदिवसीय सीरीज के लिए बहर्ट की टीम क्या हो सकती है?
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये हो सकते हैं भारत के बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भारतीय टीम के बल्लेबाजों की बात करें तो बल्लेबाज के तौर पर टीम में शुभमन गिल, रोहित शर्मा , विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सरफ़राज खान, केएल राहुल और संजू सैमसन को शामिल किया जा सकता है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से भारत के लिए सारे एकदिवसीय मुकाबले काफी अहम हैं। इसलिए रोहित, विराट और केएल राहुल के ब्रेक पर होने की संभावना बहुत ही कम है। वहीं, शुभमन इस समय एक अलग ही लय पकड़े हुए हैं। ऐसे में उन्हें ड्रॉप करने की गलती बोर्ड नहीं करेगा। हालांकि, ईशान किशन और सूर्यकुमार के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते टीम में संजू सैमसन और रिकी भुई की एंट्री हो सकती है।
ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं ये खिलाड़ी
वहीं हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ऑलराउंडर के तौर पर टीम का हिस्सा बन सकते हैं। हार्दिक ने पिछले कुछ समय में अपनी तेजतर्रार गेंदबाजी और निचले क्रम में बल्लेबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है। इसके अलावा लगभग छह महीनों के बाद वापसी कर रहे जडेजा ने भी मैदान पर तहलका मचाया हुआ। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से ही काफी उम्दा प्रदर्शन किया था। अक्षर ने भी शानदार बल्लेबाजी और धमाकेदार गेंदबाजी के बूते सबके ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
IND vs AUS: इन गेंदबाजों को मिल सकती है एकदिवसीय सीरीज में जगह
ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम चयनकर्ता तेज गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकते हैं। सिराज और शमी फिलहाल शानदार लय में हैं। ये दोनों विपक्षी टीम के लिए काल साबित हो रहे हैं। इनके अलावा हार्दिक भी तेज गेंदबाजी करते नजर आएंगे। वहीं, कुलदीप यादव, अक्षर पेटल और रवींद्र जडेजा अपनी फिरकी गेंदों से कंगारू टीम के बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाएंगे। जडेजा भी अपनी गेंदबाजी से स्पिन डिपार्ट्मन्ट को मजबूती देंगे। कमबैक करने के बाद उनकी बॉलिंग में एक अलग ही धार देखने कि मिली है।
IND vs AUS: वनडे के लिए भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिकी भुई, केएल राहुल, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) , रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मालिक, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर।