संजू सैमसन की अचानक चमकी किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
संजू सैमसन की अचानक चमकी किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैचे से टीम इंडिया के खेमें से बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इंजरी के चलते इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं. खबरों की मानें तो तीसरे दिन के खेल के बाद पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत के बाद भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर स्कैन के लिए गए.

जिसकी वजह से उनका इस टेस्ट में बल्लेबाजी कर पाना मुश्किल नजर आ रहा है. कुछ रोपोर्ट्स में दांवा किया जा रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया खिलाफ 17 मार्च से खेली जाने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं. जबकि अय्यर की जगह इन दो विस्फोटक बल्लेबाजों में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Shreyas Iyer वनडे सीरीज से हो सकते हैं बाहर !

Centurion Shreyas Iyer doubtful for final ODI against South Africa - Crictoday

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट के समापन के बाद इन दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बैक इंजरी के चलते इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

हालांकि अभी उनकी चोट पर BCCI की और कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया कि उनकी इंजरी कितनी गंभीर है. उन्होंने इस चोट से उबरने में कितने दिनों का समय लग सकता है. हालांकि अनुमान लगया जा रहा है पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण इस वनडे सीरीज को मिस कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो उनकी यह इन 2 खिलाड़ियों में किसी एक को मौका दिया जा सकता है.

वनडे सीरीज अय्यर की जगह ले सकते हैं ये खिलाड़ी

Prithvi and Sanju with fireworks, hat-trick for Kuldeep, India A series against New Zealand

इस साल भारत में अक्टूबर और नवंबर में 50 ओवरों का वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. जिसके लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया खिलाफ खेली जाने वाली ODI सीरीज को अपनी तैयारी के रूप में लेना चाहेंगी. लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल .ह कि अगर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपनी चोट के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो उनती जगह कौन ले सकता है?

बता दें अय्यर की गैर-मौजूदगी में 2 युवा खिलाड़ी अपने दावेदारी पेश कर सकते हैं. सबसे पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) की बात करते हैं. यह खिलाड़ी श्रीलंका खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज से टीम से बाहर चल रहा है.  श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में फील्डिंग के दौरान संजू सैमसन चोटिल हो गए थे. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में फील्डिंग के दौरान संजू सैमसन चोटिल हो गए थे.

लेकिन उन्होंने कुछ दिन पहले NCA रिहैबिलिटेशन पूरी करने का फिट होने का दांवा किया था. ऐसे में वह अय्यर की जगह अच्छा विकल्प हो सकते हैं. वहीं दूसरे विकल्प के रूप में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को चुना जा सकता है. क्योंकि उनका हालिया फॉर्म गजब का है.

उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमाल की बल्लेबाजी की है.  उन्होंने असम के खिलाफ अपनी टीम के लिए रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान प्रभावशाली पहला तिहरा शतक (383 गेंदों में 379) बनाए थे. उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की गैर-मौजूदगी में शामिल किया जा सकता है.

यह भी पढ़े: विकेट के जश्न ने दे दिया गहरा घाव, सेलिब्रेशन के दौरान बुरी तरह चोटिल हुआ ये खिलाड़ी, स्ट्रेचर से पहुंचाना पड़ा अस्पताल

Prithvi Shaw shreyas iyer Sanju Samson ind vs aus odi series 2023