भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारत ने कंगारू टीम को पहले ही मुकाबले में करारी मात दी। इस जीत के साथ ही भारत ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस बढ़त के बाद में टीम इंडिया दूसरा मुकाबला खेलने के लिए आंध्रा के विशाखापट्टनम में पहुंच चुकी है। इस मुकाबले से टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो रही है।
रोहित की वापसी के साथ-साथ ही टीम इंडिया में कई बदलाव भी देखने को मिल सकते है। वहीं वह ओपनिंग की कमान संभालते हुए भी नजर आने वाले है। इसके साथ ही वह अपने अपने जिगरी दोस्त के साथ नाइंसाफी करने वाले है। इसी कड़ी में कंगारू टीम की ओपनिंग में भी बदलाव होने वाला है। आईए जानते है इस लेख के जरिए कि दूसरे मुकाबले में भारत की ओपनिंग जोड़ी कैसे रहने वाली है।
गिल और रोहित करेंगे ओपनिंग की शुरूआत
23 वर्षीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में एक अलग पहचान बना ली है। वह भारत की तरफ से और विश्व के सबसे युवा खिलाड़ी है जिन्होंने सबसे कम उम्र में एकदिवसीय क्रिकेट में शतक ठोका है। उन्होंने यह शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा। वहीं वह ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में अपने बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे थे।
लेकिन, कप्तान रोहित शर्मा को उन पर पूरा भरोसा है और उन्हें दूसरे मुकाबले में भी भरपूर मौका दे सकते है। वह इस मुकाबले मेंम केवल 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। हालांकि, उनके वनडे करियर की बात करे तो उन्होंने अभी तक कुल 21 मैचो की 21 पारियों में 109.8 के शानदार स्ट्राइक रेट से 1254 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 5 अर्धशतक भी आए है। वहीं उनके नाम एक दोहरा शतक भी शामिल है।
इसी बीच रोहित शर्मा की दूसरे मुकाबले में वापसी हो गई है और वह मुकाबले में टीम इंडिया की ओपनिंग की कमान संभलने को एकदम तैयार है। गौरतलब है कि रोहित अपनी करियर की शानदार फॉर्म से गुजर है। उनके क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने 241 वनडे मैची की 234 पारियों में 89.9 के स्ट्राइक रेट से 9782 रन बनाए है। वहीं उनके नाम कुल 30 शतक और 48 अर्धशतकीय पारी शामिल है।
ये दो खिलाड़ी करेंगे ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरूआत
ऑस्ट्रेलियाई टीम (IND vs AUS) के सालीम बल्लेबाज ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने पहले एकदिवसीय मैच में पारी की शुरूआत की थी। लेकिन, यह जोड़ी पहले विकेट के लिए केवल 5 रन ही जोड़ सकी थी। हेड 5 रन की मामूली सी पारी खेल कर मोहम्मद सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे थे। हालाकिं, उनके साथी मार्श ने 81 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इसी बीच हेड की जगह बायें हाथ के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की टीम में वापसी होने वाली है। दूसरे मैच में वॉर्नर मिचेल मार्श के साथ पारी की शुरूआत करने वाले है।
यह भी पढ़ें: जडेजा-राहुल की जोड़ी ने तोड़े की रिकॉर्ड, तो हार्दिक ने पहले ही मैच में रचा इतिहास, पहले ODI में बने कुल 11 महारिकॉर्ड