रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच 9 फरवरी को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर में खेला जाएगा. हिटमैन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलने के लिए इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में हराना चाहेगे. जिसकी वजह से दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
वहीं टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग-11 को लेकर काफी उलझन बनी हुई है कि वह एकादश में किन खिलाड़ियों को चुने. ऐसे में कप्तान रोहित इन 5 खिलाडियों को नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. चलिए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में....
1. उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को प्लेइंग- 11 में बाहर रखा जा सकता है. क्योंकि शमी और सिराज के होने हुए उनका टीम में शामिल हो पाना मुश्किल है.
शमी और सिराज अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछली सीरीज में अपना बेस्ट दिया है. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने इन दोनों मैन गेंदोंबाजों के साथ पहले टेस्ट में उतरना पसंद करेंगे. जिसकी वजह से उमेश यादव आगामी मैचों के लिए इंतजार करना पड़ा सकता है.
2. कुलदीप यादव
टीम इंडिया के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जगह भी पहले टेस्ट में बनती हुई नजर नहीं आ रही है. अश्विन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदरा है. जिसकी वजह से प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है.
अगर टीम तीन स्पिनर खिलाना चाहती है तो फिर कुलदीप यादव शायद टीम के तीसरे स्पिनर ना हों तो उनकी बजाय अक्षर पटेल को तीसरे स्पिनर के रूप में टीम में शामिल किया जाएगा जडेजा और अश्विन को मौका दिया जा सकता है. अश्विन का इस स्थान पर आकर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. जो टीम इंडिया एक प्लस पॉइंट हो सकता है.
3. ईशान किशन
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan kishan) ने हाल ही में दोहरा शतक लगाया है. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में ईशान को कमान नहीं दिखा पाए. बता दें कि ईशान किशन ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीनों टी20 को मिलाकर अभी तक 24 रन बना सके.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जानी वाले पहले टेस्ट मैच में ईशान किशनरोहित शर्मा (Rohit Sharma) की प्लेइंग-11 में फीट होते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा ने कब्जा किया हुआ.जबकि गिल कप्तान के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. अलावा विकेटकीपर के कौर पर केएल राहुल और केएस भरत विकल्प के तौर पर टीम में मौजूद है. ऐसे में ईशान नागपुर में बेंच गर्म करते हुए देखा जा सकता है.
4. सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी20 में अपनी बैटिंग का लोहा मनवनाया है. लेकिन वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया है. लेकिन सूर्या को अपने टेस्ट डेब्यू के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.
सूर्यकुमार यादव लाजवाब बल्लेबाज इस बात में किसी कोई शक नहीं लेकिन जैसे ही टेस्ट क्रिकेट की बात की जाती है तो खेल पूरी तरह से बदल जाता है. इस प्रारूप में खिलाड़ी को थोड़ा टिक कर खेलना होता है. लेकिन सूर्या पहली गेंद को स्टे़डियम से बाहर पहुंचाने की कोशिश करते हैं. ऐसे में रोहित शर्मा उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
5. जयदेव उनादकट
इस लिस्ट में हमने अंत में पांचवे खिलाड़ी के रूप में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat)को रखा है. इस सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. 12 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले उनादकट पहले टेस्ट से बाहर बैठना पड़ सकता है.
जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) बांग्लादेश के दौरे से लौटते ही रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की टीम के साथ जुड़ गए थे लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए थे . दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जयदेव उनादकट ने 50 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में उन्हें एक विकेट मिला था