आर अश्विन के विकेट लेते ही खुशी से उछल पड़ी रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह, जश्न का VIDEO वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
आर अश्विन के विकेट लेते ही खुशी से उछल पड़ी रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह, जश्न का VIDEO वायरल

R Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर आर अश्विन की 8 साल बाद विश्व कप में वापसी हुई है. आर अश्विन को उनकी स्पिन और निचले क्रम में बल्लेबाजी की क्षमता के कारण विश्व कप 2023 की टीम इंडिया स्कवॉड में जगह दी गई है. इस अनुभवी ऑफ स्पिनर ने अपने चयन को बिल्कुल सही साबित करते हुए चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की जिसे देख कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नि रितिका भी काफी खुश नजर आईं.

विकेट पर झूमी रितिका

R Ashwin-Ritika Sajdeh R Ashwin-Ritika Sajdeh

आर अश्विन (R Ashwin) की विश्व कप टीम में वापसी में कप्तान रोहित शर्मा की बड़ी भूमिका रही है. इस बात को टीम इंडिया, फैंस के साथ साथ रोहित की पत्नि रितिका सजदेह भी भली भांति जानती हैं और यही वजह रही कि जब अश्विन ने अपना पहला विकेट लिया तो रोहित की पत्नि की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कैमरे के सामने वे अश्विन की हौसला अफजाई करते दिखी. बता दें कि अश्विन ने कैमरन ग्रीन को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराकर आउट किया.

R Ashwin की किफायती गेंदबाजी

R Ashwin-Rohit Sharma R Ashwin-Rohit Sharma

चेन्नई में खेले गए इस मैच में जिस क्षमता की वजह से आर अश्विन (R Ashwin) को प्लेइंग XI में जगह दी गई थी वो इस गेंदबाज ने पूरी तरह प्रदर्शित की. अश्विन को कैमरन ग्रीन के रुप में सिर्फ 1 विकेट जरुर मिला लेकिन उन्होंने गेंदबाजी बहुत किफायती की और 10 ओवर में सिर्फ 34 रन दिए.

विश्व कप में रहेगी अहम भूमिका

R Ashwin R Ashwin

आर अश्विन (R Ashwin) मौजूदा दौरे के दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑफ स्पिनर हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका सामना करने से बल्लेबाज घबराते हैं. लेकिन वनडे में भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है और 116 मैचों में 156 विकेट ले चुके हैं. जिस तरह की गेंदबाजी उन्होंने चेन्नई में की है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वे इस टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभाने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 में अचानक होगी इस खूंखार स्पिनर की एंट्री! भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद लिया गया फैसला

Rohit Sharma r ashwin ind vs aus Ritika Sajdeh ODI World Cup 2023