VIDEO: विराट की गलती से बाल-बाल बचे रोहित शर्मा, तो कोहली ने हजारों के बीच मांगी माफी, हिटमैन ने ऐसा जवाब देकर जीत लिया फैंस का दिल
Published - 10 Feb 2023, 07:45 AM

पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम बेहद मजबूत स्थिति में बनी हुई है। हालांकि, भारत के 2 विकेट खेल के दूसरे दिन बहुत सस्ते में निपट गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी निराश नजर आए। लेकिन, इसी बीच चेतेश्वर पुजारा के आउट के बाद बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए पूर्व कप्तान विराट कोहली ने फैंस की धड़कन बढ़ा कर रख दी। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे उनकी गलती की वजह से फॉर्म में चल रहे हिटमैन आउट होने से बाल-बाल बचे।
विराट कोहली गलती से बाल-बाल बचे Rohit Sharma
दरअसल, टेस्ट के दूसरे दिन खेलने उतरी टीम इंडिया ने लंच ब्रेक होने तक 2 विकेट महज 17 रन के भीतर गवां दिया था। पहले आर अश्विन आउट ने अपना विकेट खोया इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा स्विप शॉट खेलने के चक्कर में महज 7 रन बनाकर चलते बने। पुजारा के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए स्टार बल्लेबाज किंग कोहली ने हिटमैन के साथ पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन, इसी बीच 83 रन बनाकर खेल रहे रोहित (Rohit Sharma) को विराट ने जोखिम में डाल दिया।
दरअसल यह पूरा मामला 43.5 ओवर का है जब स्ट्राइक पर मौजूद कोहली ने फ्लिक शॉट खेला और एक रन के लिए दौड़ पड़े। लेकिन फील्डर के चौकन्ना होने की वजह से उन्होंने रोहित शर्मा को बीच क्रीज से वापस जाने के लिए कॉल किया। ऐसे में लॉयन के तेज थ्रो को देख रोहित शर्मा ने जबरदस्त ड्राइव लगाई और बाल-बाल रनआउट होने से बचे। हालांकि इस पूरे मामले के बाद विराट कोहली हिटमैन से मांफी भी मांगते हुए दिखाई दिए और रोहित ने भी हंसकर उन्हें सबकुछ ठीक होने की सांत्वना दी। दोनों के इस रिएक्शन का वीडियो फैंस को भी खासा पसंद आ रहा है।
— Nitin Varshney (@NitinVa15588475) February 10, 2023
Rohit Sharma का तूफानी अर्धशतक
मैन इन ब्लूटीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में मैदान पर कुछ अलग इरादे लेकर उतरे थे। जहां उन्होंने पहली पारी की शुरूआत धुआंधार अंदाज में की। उन्होंने कंगारू टीम का एक भी गेंदबाज नहीं छोड़ा। जिसकी उन्होंने पिटाई नहीं की हो। दूसरे दिन लंच खत्म होने से पहले उन्होंने 142 गेंदो में 85 रन की आक्रामक पारी खेल पर क्रीज पर नाबादद जमे हुए है। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी जड़े।
Tagged:
indian cricket team विराट कोहली Virat Kohli Rohit Sharma रोहित शर्मा ind vs aus IND vs AUS 1ST Test Border gavaskar Trophy 2023