IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले और दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. तीसरे टेस्ट में हार मिलने के बाद भारतीय टीम में आत्मनिरीक्षण का दौर शुरु हो चुका है और पिछले तीन टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पत्ता अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट में कट सकता है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कुछ कड़े फैसले भी करने पड़ सकते हैं.
क्या बड़े खिलाड़ी पर गिरेगी गाज?
नागपुर टेस्ट में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और उन्हें श्रेयस अय्यर के लिए ड्रॉप कर दिया गया था. उसी तरह पहले दो टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहे के एल राहुल को तीसरे टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया था. विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत भी पिछले तीन टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहे हैं चौथे टेस्ट मैच में उनके खेलने पर भी संशय है. इन सभी खिलाड़ियों के अलावा टीम इंडिया के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी पिछले तीनों मैचों फ्लॉप रहे हैं. वे अगले टेस्ट में खेलेंगे या नहीं ये बड़ा सवाल है.
5 पारियों में 111 रन
टीम हित में अगर के एल राहुल को प्लेइंग XI से बाहर किया जा सकता है तो फिर कोहली को क्यों नहीं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस सीरीज की 3 टेस्ट की 5 पारियों में 12, 44, 20, 22, 13 रन बनाए हैं. कोहली एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन पर भारतीय टीम निर्भर करती है लेकिन लगातार फ्लॉप होने की वजह से वे टीम की मुश्किल बढ़ा रहे हैं ऐसे में देखना होगा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोहली को प्लेइंग XI से बाहर रख पाते हैं या नहीं.
3 साल से टेस्ट में फ्लॉप हैं कोहली
बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ इस सीरीज में नहीं बल्कि पिछले 3 साल से टेस्ट में फ्लॉप साबित हो रहे हैं. उनका आखिरी टेस्ट शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के इडेन गार्डेन में आया था. उसके बाद से कोहली टेस्ट शतक के लिए तरस रहे हैं. उनका फ्लॉप होना कहीं न कहीं भारतीय टीम की परेशानी भी बढ़ा रहा है.