"किसी ने कुछ नहीं किया", शर्मनाक हार के बाद बुरी तरह तिलमिलाए कप्तान रोहित शर्मा, इन बल्लेबाजों पर फोड़ा शिकस्त का ठीकरा

author-image
Lokesh Sharma
New Update
"किसी ने कुछ नहीं किया", शर्मनाक हार के बाद बुरी तरह तिलमिलाए कप्तान रोहित शर्मा, इन बल्लेबाजों पर फोड़ा शिकस्त का ठीकरा

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे मुकाबले में कांटे की जंग देखने को मिले। दूसरे दिन भारत ने पहले सेशन में वापसी जरूर की। लेकिन, इसके बाद टीम इंडिया जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी तो महज 163 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने मात्र 76 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे स्टीव स्मिथ एंड कम्पनी ने तीसरे दिन के पहले सेशन में हासिल कर लिया। भारत को इस मैच में 9 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। इसी बीच मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तिलमिलाते हुए हार का सारा ठीकरा बल्लेबाजो पर फोड़ा है।

Rohit Sharma ने खराब बल्लेबाजी पर उतारा गुस्सा

Rohit Sharma की कप्तानी की आईपीएल के बाद होगी अग्निपरीक्षा

तीसरे टेस्ट मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत के बल्लेबाजो ने हार में सबसे अहम भूमिका अदा की। इसी बीच हिटमैन (Rohit Sharma) ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में भारतीय बल्लेबाज की खराब बल्लेबाजी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि,

"जब आप एक टेस्ट मैच हारते हैं तो बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जो हमारे पक्ष में नहीं होती हैं। जाहिर तौर पर हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और हम समझते हैं कि बोर्ड पर रन बनाना कितना जरूरी है। एक बार जब उन्होंने 80-90 रन की बढ़त हासिल कर ली तो हमें बल्ले से एक और पारी खेलनी थी और हम ऐसा नहीं कर पाए। अगर हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की होती तो चीजें कुछ और होतीं। हमने इसके बारे में (अहमदाबाद टेस्ट) नहीं सोचा है, हमने अभी टेस्ट खत्म किया है और हमारे पास इसके बारे में सोचने के लिए कुछ समय है।"

पिच कैसी भी हो हमें अपना खेल खेलना था- Rohit Sharma

No description available.

इंदौर की पिच पर फैंस से लेकर क्रिकेट के जानकार भी सवाल खड़े कर रहे हैं। तीसरा टेस्ट मैच केवल तीसरे दिन के पहले ही सेशन में खत्म हुआ। इसके बाद पिच की आलोचना की जा रही है। इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिच पर लग रहे सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि,

"हमें यह समझने की जरूरत है कि पिच कैसी भी हो हमें बाहर आना होगा और अपना काम करना होगा। जब आप चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेल रहे होते हैं तो आपको बहादुर होना पड़ता है। मुझे लगा कि हमने उनके गेंदबाजों को एक विशेष स्थान पर गेंदबाजी करने की अनुमति दी, खास तौर पर से लायोन का कोई श्रेय नहीं लिया, लेकिन जब एक गेंदबाज ऐसा कर रहा है तो आपको अलग-अलग योजनाओं के साथ आना होगा।"

बता दे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके है। जिसमें टीम इंडिया 2-1 से आगे ही चल रही है। हालांकि, इस टेस्ट को हारने के बाद टीम इंडिया की मुश्किल जरूर बढ़ने वाली है। विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए रोहित एंड कम्पनी को चौथा टेस्ट मैच जीतना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें: कोहली के लिए काल बना अंपायर, OUT देने के बाद विराट ने गुस्से में आकर दे मारा बल्ला, VIDEO वायरल

Rohit Sharma indian cricket team ind vs aus Rohit Sharma Statement Border gavaskar Trophy 2023 IND vs AUS 3RD TEST