IND vs AUS: भारत की क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अक्सर मैदान के अंदर और बाहर कुछ ऐसे कारनामे कर गुजरते हैं जिससे उनकी फैंस के दिलों में अमिट छाप बन जाती है। अपने मजाकिया अंदाज के साथ ही रोहित अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। इसी बीच हिटमैन ने नागपुर में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के पहले दिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की झूठी बोतल से पानी पीकर सभी का दिल जीत लिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
Rohit Sharma ने सिराज की झूठी बोतल से पिया पानी
नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर के बाद अंपायर की ओर से ड्रिंक्स ब्रेक की घोषणा की गई। इस दौरान सभी भारतीय खिलाड़ी पानी पीने के लिए आगे आते हैं और प्लेइंग एलेवन का हिस्सा नहीं रहने वाले खिलाड़ी ड्रिंक्स लेकर मैदान में आते हैं। इसी बीच देखा गया कि जिस बोतल से मोहम्मद सिराज पानी पीते हैं उसी बोतल से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी पानी का सेवन करते हैं।
इस घटना के कैमरा में कैद होने के बाद वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाना शुरू तो ही दिया। साथ ही इस पर यूजर्स की अमूल्य प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है। जिसमें से ज्यादातर लोगों ने रोहित को हिन्दू-मुस्लिम धर्म की परवाह किए बिना अपने साथी खिलाड़ी का झूठा पानी पीने के लिए तारीफ करते हुए देखा गया है।
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/wpl2023/status/1623641275395354624?s=20&t=-b0JZCdPEtg_xPmyFWiJ3w
भारत की मुकाबले में पकड़ मजबूत
बात की जाए मुकाबले की तो मेहमान कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जो की बिल्कुल भी उनके हक में जाता हुआ नजर नहीं आया। सिर्फ 2 रन के संयुक्त स्कोर पर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ(37) और मार्नस लबुशेन(49) ने 82 रन की साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को संभाला।
लेकिन फिर जडेजा और अश्विन की आंधी में टीम सिर्फ 177 पर सिमट गई। जिसका जवाब देते हुए भारत की ओर से पहले दिन का खेल खत्म होने तक 77 रन बना दिए गए हैं। कप्तान रोहित शर्मा(56*) और रविचंद्रन अश्विन दूसरे दिन खेल को आगे लेकर जाएंगे। केएल राहुल इस दौरान 20 रन बनाकर आउट हो गए।
यह भी पढ़ें - विराट कोहली ने कैच छोड़ने के बाद ड्रेसिंग रूम में काटा बवाल, राहुल द्रविड़ को करवाना पड़ा शांत, वायरल हुआ VIDEO