भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के महारथी खिलाड़ियों पर भारी पड़ रही है। पहली पारी में भारत ने मेहमान टीम को सिर्फ 177 रनों पर ढेर कर दिया था। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए थे।
इसके बाद खेल के दूसरे दिन आर अश्विन (R Ashwin) और रोहित ने पारी की शुरूआत की। अश्विन क्रीज पर अच्छे दिखाई दे रहे थे। तभी उनका विकेट डेब्यू मुकाबला खेल रहे टॉड मर्फी ने चटकाया। उनके आउट होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें रोहित शर्मा जहां निराश दिखाई दे रहे हैं तो वहीं पूरा ऑस्ट्रेलियाई खेमा इस विकेट का जश्न मनाते हुए नजर आ रहा है।
R Ashwin के विकेट पर रोहित शर्मा ,के चेहरे पर छाई मायूसी
केएल राहुल के 20 रनों पर आउट होने के बाद पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले क्रीज पर अपने पैर जमाने के लिए आर अश्विन (R Ashwin) को भेजा गया था। उन्होंने दूसरे दिन रोहित शर्मा के साथ मिलकर 42 रनों कr शानदार साझेदारी की। लेकिन, तभी वह अपना विकेट स्पिनर गेंदबाज टॉड मर्फी के हाथो में गवां बैठे। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिय पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, अश्विन 40.1वे ओवर में मर्फी का शिकार बने।
यह गेंद उनके पेड पर सीधे जाकर लगी। लेकिन, अंपायर ने पहले इस अपील को नकार दिया था। लेकिन, कैरी के समझाने के बाद कप्तान पेट कमिंस ने रिव्यू लिया और गेंद सीधे विकेट में जा लगी। तभी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। इसी दौरान फैंस और रोहित शर्मा उनके इस डिसमिसल से काफी ज्यादा निराश दिख रहे है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम जश्न का महौल भी देखा गया।
https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1623915144530231298
R Ashwin ने खेली जुझारू पारी
पहले विकेट के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 76 रनों की शानदार शुरूआत दिलाई। सलामी बल्लेबाज राहुल का विकेट गिरने के बाद आर अश्विन (R Ashwin) ने रोहित के साथ मिलर खेल के दूसरे दिन पारी को संभाला। हालांकि, अपनी इस छोटी सी बेहतरीन पारी को बड़े स्कोर में दबदील नहीं कर पाए। उन्होंने 62 गेंदो का सामना करते हुए 23 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का जडा।