रोहित कप्तान, शुभमन उपकप्तान, 19 तारीख से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम आई सामने
Published - 05 Jul 2025, 11:07 AM | Updated - 05 Jul 2025, 11:24 AM

Table of Contents
IND vs AUS: बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाली वनडे और टी20 सीरीज फिलहाल अधर में लटकी हुई है। इसकी वजह दोनों देशों के बीच बिगड़ते राजनीतिक रिश्ते हैं। अब यह सीरीज होगी या नहीं यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज तय है। ऐसे में बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किस तरह की टीम चुन सकती है। आइए इस पर चर्चा करते हैं...?
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खिलाड़ी के हाथ में रहेगी भारत की कप्तानी
आपको बता दें कि टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी में बदलाव होने की अभी कोई खास गुंजाइश नजर नहीं आती। इसकी वजह सूर्यकुमार याद के नेतृत्व में टीम इंडिया का अच्छा प्रदर्शन रहा है। लेकिन वनडे टीम की कप्तानी को लेकर आए दिन एक के बाद एक अलग-अलग रिपोर्ट्स सामने आती ही रहती हैं।
रोहित शर्मा के अचानक से टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के बाद से ही उनके एकदिवसीय प्रारूप से भी कैप्टेंसी छोड़ने को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। हालांकि अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल रिपोर्ट सामने नहीं आई है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) वनडे की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही रहने की पूरी संभावना है। आपको बता दें कि हिटमैन टी20 प्रारूप से भी संन्यास ले चुके हैं।
IND vs AUS: रोहित शर्मा और विराट कोहली का वनडे करियर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का कप्तान के तौर पर चयन तय है। उनके साथ विराट कोहली की भी जगह इस दौरे पर फिक्स है। अगर वनडे क्रिकेट में रोहित के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 273 मैचों में 48 की औसत और 92 की स्ट्राइक रेट से 11,168 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से 36 शतक निकले हैं। उनके अलावा विराट कोहली ने 302 मैचों में 57 की औसत और 93 की स्ट्राइक रेट से 14,181 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 51 शतक निकले हैं। उन्होंने 74 अर्धशतक भी लगाए हैं।
शुभमन गिल संभाल सकते हैं उपकप्तानी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ(IND vs AUS) उपकप्तानी की जिम्मेदारी में शुभमन गिल (Shubman Gill) को देखा जा सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्हें ये कार्यभार सौंपा गया था। ऐसे में बीसीसीआई उन्हें इस पर पर बरकरार रखने की कोशिश करेगी। इसके पीछे का एक बड़ा कारण ये भी है कि गिल रोहित शर्मा के बाद वनडे फॉर्मेट की कप्तानी के दावेदारों की लिस्ट में एक बड़ा नाम हैं। हाल ही में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम की भी कमान सौंपी गई है और कप्तान के तौर पर वो बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
हालांकि भारत उनके नेतृत्व में लीड्स टेस्ट हार चुका है लेकिन एजबेस्टन टेस्ट में भारत बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ ही मैच को अपने पक्ष में भी कर सकता है। इस मुकाबले में गिल के बल्ले से दोहरी शतकीय पारी भी देखने को मिली है। अगर शुभमन गिल के वनडे प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपने बल्ले से 55 मैचों में 2,775 रन बनाए हैं।
इसका दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 59 और स्ट्राइक रेट 99 का रहा है। यही वजह है कि बीसीसीआई उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर भी देख रही है।
ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विकेटकीपर की भूमिका की बात करें तो संजू सैमसन को ऋषभ पंत की जगह सेलेक्टर्स मौका दे सकते हैं। दरअसल पंत का व्हाइट बॉल क्रिकेट में कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। इसलिए बीसीसीआई पंत को मौका दे सकती है। हालांकि, केएल राहुल यहां मुख्य कीपर की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
IND vs AUS सीरीज का शेड्यूल
आपको बता दें कि भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया को 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज खेलनी है। पहला मैच ऑप्टस में खेला जाएगा। दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा, जबकि तीसरा मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर