VIDEO: रोहित शर्मा के समझाने पर भी नहीं माने विराट कोहली, गंवा बैठे अपना अहम विकेट, ये सलाह मानते तो जड़ देते शतक
Published - 10 Feb 2023, 08:32 AM

Table of Contents
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का क्रिकेट फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. उनकी फॉर्म हो या न हो उससे उनके फैंस को कुछ फर्क नहींं पड़ता. कोहली (Virat Kohli) के फैंस कहते हैं, "वंस ए कोहली फैन, ऑलवेज ए कोहली फैन". अब तो कोहली अपने पुराने फॉर्म में लौट भी चुके हैं इसलिए उनके फैंस का जोश कई गुना बढ़ चुका है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ खेले जा रहे नागपुर टेस्ट में उनका बल्ला खामोश रहा और रोहित के समझाने के बावजूद वो अपना विकेट खो बैठे. इससे जुड़ा एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
रोहित की सलाह ना मानना विराट को पड़ा भारी
विराट कोहली जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो भारत 24 गेंदों के अंदर अश्विन और पुजारा का विकेट खोकर थोड़ा मुश्किल में था. लगातार दो विकेट खोने की चिंता रोहित के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी. विराट जब बल्लेबाजी के लिए आए तो रोहित शर्मा उन्हें कुछ समझाते हुए दिखे.
शायद रोहित विराट को ये ही समझा की कोशिश कर रहे थे कि उन्हें किस तरह से क्रीज पर वक्त बिताना है और विकेट बचाने के साथ स्कोर को आगे बढ़ाना है। लेकिन, शायद कप्तान रोहित की इस सलाह पर किंग कोहली सही तरीके से अमल नहीं कर सके और महज 26 गेंदों पर 12 रन (52.1 ओवर में) बनाकर चलते बने।
कोहली के नाम से गूंजा VCA
नागपुर टेस्ट में दूसरे दिन का खेल जब शुरु हुआ तो ये तय था कि फैंस को जल्द ही कोहल की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा लेकिन ये मौका इतनी जल्दी मिलेगा ये पता नहीं था. दूसरे दिन का खेल शुरु होने के बाद लंच से कुछ देर पहले अश्विन और पुजारा के विकेट जल्दी जल्दी गिर गए जिसके विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे. कोहली जैसे ही बल्लेबाजी के लिए निकले "कोहली, कोहली" के शोर से पूरा विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम गूंज गया. कोहली के क्रीज पर पहुँचने तक ये आवाज गूंजती रही.
कोहली के नाम से गूंज उठा VCA pic.twitter.com/tlk9PUKzw0
— Shilpi Sharma (@ShilpiS22339806) February 10, 2023
खत्म होगा टेस्ट शतक का इंतजार!
3 साल तक रनों और शतकों का सूखा झेलने के बाद विराट कोहली फॉर्म में वापस आ चुके हैं और वनडे तथा टी 20 में शतक जड़ चुके हैं. लेकिन टेस्ट में कोहली के शतक का इंतजार अभी भी जारी है. वे नागपुर में शतक का इंतजार खत्म करना चाहेंगे. बता दें कि कोहली ने आखिरी टेस्ट शतक 2019 में कोलकाता के इडन गार्डेन में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. तब उन्होंने 139 रनों की पारी खेली थी.
लंच तक मजबूत स्थिति में इंडिया
दूसरे दिन लंच तक 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर भारत मजबूत स्थिति में पहुँच गया है. कप्तान रोहित शर्मा 85 और विराट कोहली 12 रन पर नाबाद हैं. राहुल 20, अश्विन 23 और पुजारा 7 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. बता दें कि पहले दिन जडेजा के 5 विकेट के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 177 पर ऑल आउट कर दिया था.
Tagged:
विराट कोहली Virat Kohli रोहित शर्मा ind vs aus IND vs AUS 1ST Test Border gavaskar Trophy 2023