VIDEO: स्टीव स्मिथ की इस हरकत पर बुरी तरह भड़के रोहित शर्मा, सरेआम दे डाली गंदी गाली, स्टंप माईक में कैद हुई आवाज

Published - 10 Feb 2023, 03:27 PM

Rohit Sharma Abused Steve Smith Video Goes Viral

नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शानदार शतक की बदौलत भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 212 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 120 रनों की पारी खेली. टेस्ट में रोहित का ये नौंवा शतक था. 120 रनों की दमदार पारी खेलने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को गाली देते हुए दिख रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला एक सिंगल से जुड़ा हुआ है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रवींद्र जडेजा क्रीज पर थे. जडेजा नाथन लियोन की गेंद को खेलने के बाद सिंगल लेने के लिए भागे. वे दूसरा रन भी लेना चाहते थे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने...वो पागल है, कहते हुए रन लेने से मना कर दिया. दरअसल, गेंद स्टीव स्मिथ के पास थी इसलिए रोहित शर्मा ने सिंगल लेने से मना किया लेकिन पागल कहते समय वे माइक का ध्यान नहीं रख पाए और ये शब्द माइक में रिकॉर्ड हो गए और अब वायरल है जिस फैेंस काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

रोहित को छोड़ टॉप ऑर्डर फेल

IND vs AUS Highlights, Day 2: Rohit Sharma 120, Ravindra Jadeja, Axar Patel 50s put India on top, hosts end Day 2 at 321/7, lead up to 144: Watch Highlights

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बेशक बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपना नौंवा टेस्ट शतक लगाया लेकिन टीम इंडिया के बाकी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पूरी तरह फेल रहे. के एल राहुल 20, पुजारा 7, विराट 12, सूर्या 8 और श्रीकर भरत भी 8 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित की पारी की बात करें तो उन्होंने पहले दिन अपनी पारी की शुरुआत की और दूसरे दिन के दूसरे सेशन तक क्रीज पर टिके रहे इस दौरान उन्होंने 212 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 112 रन बनाए।

जडेजा और पटेल ने संभाला

IND vs WI: Axar Patel Is Probably Behind Ravindra Jadeja - Scott Styris

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने भारतीय पारी को शानदार तरीके से संभाला है. दूसरे दिन का समाप्त होने तक जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर नाबाद है. इन दोनों के बीच 8 वें विकेट के लिए नाबाद 81 रनों की साझेदारी कर ली है और भारत को 7 विकेट के नुकसान पर 321 तक पहुँचा दिया है. भारत की कुल बढ़त 144 रन की हो चुकी है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया पहले दिन 177 पर ऑल आउट हो गई थी.

ये भी पढ़ें- IND VS AUS: टेस्ट डेब्यू में सिर्फ 8 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, यह खास रिकॉर्ड किया अपने नाम

Tagged:

Rohit Sharma ravindra jadeja ind vs aus