IND vs AUS: दूसरे T20 के बाद अक्षर पटेल के मुरीद हुए रोहित शर्मा, कार्तिक-पंत के भविष्य पर भी दिया जवाब

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs AUS: दूसरे T20 के बाद अक्षर पटेल के मुरीद हुए रोहित शर्मा, कार्तिक-पंत के भविष्य पर भी दिया जवाब

IND vs AUS: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेटों से मात दी है। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी ये मैच पहले बारिश के चलते मैदान गीला होने के चलते देरी से शुरू हुआ, इसीलिए मुकाबले को 20 ओवर की जगह ओवर का कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 91 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में खुद कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में 46 रन बनाकर टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की, मैच के बाद हिटमैन ने अपनी प्रतिक्रिया भी साझा की है।

Rohit Sharma ने अक्षर पटेल की तारीफ में पढ़े कसीदें

Axar Patel celebrates after dismissing Glenn Maxwell, India vs Australia, 2nd T20I, Nagpur, September 23, 2022

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  ने टीम की कमान संभालने के साथ ही विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने की रिवायत शुरू की है। जिसके नक्श-ए-कदम पर चलते हुए भारत के सभी बल्लेबाजी इसी प्रकार बल्लेबाजी करना चाहते हैं। अपने इस नए तरीके के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि वे खुद अपनी बल्लेबाजी देख हैरान है। साथ ही उन्होंने अक्षर पटेल की भी खूब तारीफ की है। रोहित ने कहा,

वास्तव में मैं भी काफी हैरान था। इसे इस तरह हिट करने की उम्मीद नहीं थी, खुशी है कि ऐसे खेल पाया। मैं पिछले 8-9 महीने से ऐसे ही खेल रहा हूं। आप बहुत अधिक योजना नहीं बना सकते हैं यह इतना छोटा खेल है, हमने अच्छी गेंदबाजी की। बाद में ओस आने लगी, इसलिए हमने हर्षल की ओर से कुछ फुल टॉस गेंदें देखी कुछ महीनों के बाद वापस आना, पीठ की चोट मुश्किल हो सकती है। मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करूंगा कि उन्होंने कैसी गेंदबाजी की। अक्षर किसी भी चरण में गेंदबाजी कर सकता है मैं उनकी बल्लेबाजी भी देखना चाहूंगा।

ऋषभ-दिनेश के साथ खेलने पर बोले Rohit Sharma

Rohit Sharma celebrates after Dinesh Karthik hit the winning runs, India vs Australia, 2nd T20I, Nagpur, September 23, 2022

भारतीय टीम में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के खेलने पर सस्पेंस बना रहता है। इस मैच में दोनों ही खिलाड़ी प्लेइंग एलेवन का हिस्सा थे। लेकिन रोहित (Rohit Sharma) ने पहले दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी करने के लिए भेज जिन्होंने 2 गेंदों में 10 रन बनाकर मैच को भारत के हक में खत्म किया, दिनेश के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा,

खुशी है कि दिनेश कार्तिक अच्छा प्रदर्शन कर सके। कुछ समय हो गया क्योंकि उसके पास बीच में कुछ समय था। यह सोचा गया था कि अगर हमें ऋषभ को अंदर लाना चाहिए, लेकिन मुझे लगा कि सैम ऑफ-कटर गेंदबाजी करने जा रहे हैं, इसलिए मैंने सोचा कि दिनेश को मैदान में आने दें और वह वैसे भी हमारे लिए वह भूमिका निभा रहे हैं। ग्राउंड्समैन दोपहर 1.30 बजे से आउटफील्ड तैयार करने के लिए यहां हैं।

Rohit Sharma axar patel ind vs aus Dinesh Karthik rishabh pant IND vs AUS 2022