"तुम संन्यास ही ले लो...." रोहित-विराट के फ्लॉप शो ने चढ़ाया फैंस का पारा, सोशल मीडिया पर सुनाई जमकर खरी-खोटी

Published - 19 Oct 2025, 10:30 AM | Updated - 19 Oct 2025, 10:34 AM

Virat Kohli

Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा करीब सात महीने बाद इंटरनेशनल मंच पर वापसी कर रहे हैं, लेकिन अपने खराब प्रदर्शन ने दोनों खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपने फैंस को निराश किया। जहां पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने कंगारू गेंदबाजों के सामने 14 गेंदों तक संघर्ष करके 8 रन बनाए तो विश्व के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज विराट कोहली 8 गेंदों पर अपन खाता तक नहीं खोल सके।

बता दें कि, इस मैच (Ind vs Aus) से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा से फैंस बड़ी पारियों की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन जहां कोहली शून्य पर आउट हुए तो रोहित दहाई का आंकड़ा पार किए बिना सस्ते में पवेलियन लौट गए। अब रो-को (रोहित-विराट) के शर्मनाक प्रदर्शन पर इन दोनों दिग्गजों को खूब ट्रोल किया जा रहा है।

Ind vs Aus: रोहित शर्मा पर भड़के फैंस

युवा भारतीय कप्तान शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा ने मिचेल स्टार्क की पहली गेंद पर ही सिंगल लेकर विकेटों के बीच शानदार दौड़ लगा दी। पहली गेंद को रोहित शर्मा ने हल्के हाथों से खेला और संकेत दिए कि वह अच्छी लय में हैं, लेकिन जोश हेजलवुड के ओवर में न ही हिटमैन को गेंद का अंदाजा हुआ और न ही उनके द्वारा खेले जा रहे शॉट्स पर।

पारी का चौथा ओवर डाले आए हेजलवुड ने रोहित शर्मा को बैक टू बैक दो गेंदों पर बिट कर दिया, लेकिन ओवर की चौथी गेंद रोहित के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप पर खड़े मैट रेनशॉ के हाथों में समा गई।

हालांकि, पूर्व कप्तान के पास इस गेंद को छोड़ने का मौका था, लेकिन रोहित ने गेंद को विकेटकीपर के पास जाने की बजाय उसपर बल्ला अड़ा दिया, जिसके चलते उन्हें अपना कीमती विकेट गंवाकर वापस लौटना पड़ा। अब हिटमैन के इस साधारण प्रदर्शन पर फैंस सोशल मीडिया पर खूब भड़के हुए हैं।

Virat Kohli को भी सुनाई खरी-खोटी

पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) करीब सात महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले कोहली ने आईपीएल 2025 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं (Ind vs Aus) पर वह खाता तक नहीं खोल सके।

कोहली का संघर्ष केवल 8 गेंदों तक ही सीमित रहा और मिचेल स्टार्क की बाहर जाती गेंद को खेलने के प्रयास में उन्होंने बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े कूपर कोनोली को आसान कैच थमा बैठे। हालांकि, रोहित की तरह की विराट (Virat Kohli) के पास भी इस गेंद को छोड़ने का मौका था, लेकिन केवल एक रन बटोरने के चक्कर में किंग कोहली अपना कीमती विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए।

ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा फैसला, भारत के खिलाफ ODI सीरीज में 1 नहीं, 2 फुल स्क्वाड किये घोषित, कुछ ऐसे 15-15 सदस्यीय दल

मिली-जुली रही प्रशंसकों की प्रतिक्रिया

भारतीय फैंस ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) में रोहित-विराट के प्रदर्शन से बेहद नाराज नजर आ रहे हैं और साथ ही सोशल मीडिया पर इन दोनों दिग्गजों के लिए मीम्स की बाढ़ आ गई है। एक फैन ने रोहित शर्मा के लिए लिखा कि लोगों को बहुत उम्मीद है, एक काम करता हूं आउट हो जाता हूं। जबकि एक फैन ने लिखा कि रो-को (रोहित-कोहली) की सेंचुरी वाला वनडे कब है जी??

वहीं, एक फैन ने गंभीर की इमेज लगाकर लिखा कि सिर्फ दो मैच और ऐसे खेल जाओं फिर तुम खुद इंस्टाग्राम पर अपना रिटायरमेंट पोस्ट करोगा। साथ ही एक प्रशंसक ने लिखा कि जल्दी आउट कर, लंदन निकलना है। बता दें कि, फैंस लगातार सोशल मीडिया पर रोहित-विराट के लिए इस तरह की मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 ODI के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चयनकर्ता अगरकर ने इन 15 खिलाड़ियों को दिया मौका

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

रोहित शर्मा और विराट कोहली लगभग सात महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने केवल 8 रन बनाए थे।