रोहित-विराट बाहर, ये 2 बल्लेबाजों की एंट्री, एडिलेड ODI के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने

Published - 19 Oct 2025, 12:36 PM | Updated - 19 Oct 2025, 12:41 PM

Ind vs Aus

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट का रोमांच 19 अक्टूबर रविवार से शुरू हो रहा है। तीन मैच की श्रृंखला का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन भारत (IND vs AUS) की शुरुआत सीरीज के उद्घाटन मुकाबले में बेहद खराब रही।

पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (8), फिर विराट कोहली (0) और आखिर में कप्तान शुभमन गिल (10) सस्ते में पवेलियन लौट गए। वहीं, पहले वनडे के बीच एडिलेड मैच (IND vs AUS) के लिए भी भारत की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है, जिससे विराट कोहली और रोहित शर्मा को बाहर कर दिया गया है और इन दो बल्लेबाजों की टीम में एंट्री करवाई गई है।

IND vs AUS: फ्लॉप रहे रोहित-विराट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया (IND vs AUS) को पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से धमाकेदार पारी की उम्मीद थी, लेकिन केवल 14 गेंदों पर 8 रन बनाकर वह सस्ते में पवेलियन लौट गए। करीब सात महीने बाद इंटरनेशनल मंच पर वापसी कर रहे रोहित दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।

वहीं, पूर्व कप्तान विराट कोहली का हार तो रोहित शर्मा से भी बुरा रहा। जहां रोहित ने 8 रन बनाए तो किंग कोहली खाता तक नहीं खोल सके। विराट कोहली 8 गेंदों तक क्रीज पर बने रहे, लेकिन 8वीं गेंद ने उनकी पारी को समाप्त कर दिया।

बता दें कि, इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल दूसरे वनडे से रोहित-विराट कोहली को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं और उनकी जगह दो इन फॉर्म प्लेयर्स को मौका दे सकते हैं।

रोहित की जगह लेगा ये खिलाड़ी!

टीम इंडिया (IND vs AUS) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से पहले वनडे में एक आक्रामक पारी की सख्त जरूरत थी, लेकिन वह केवल 14 गेंद खेलकर पवेलियन लौट गए। लेकिन, एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में रोहित को ड्रॉप करके हेड कोच गौतम गंभीर युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं।

बता दें कि, यशस्वी ने भारत (IND vs AUS) के लिए अभी तक केवल एक वनडे मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए थे। लेकिन, 33 लिस्ट ए मैचों में वह 52.62 की दमदार औसत के साथ 1526 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 शतक और सात अर्धशतक शामिल है।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) में यशस्वी भारत के लिए 5 टेस्ट मैच की 10 पारियों में 43.44 की औसत से 391 रन ठोक चुके हैं और इसमें वह एक शतक और दो अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। यही कारण है कि रोहित को बाहर करके कोच गंभीर यशस्वी पर दांव लगा सकते हैं, ताकि उन्हें भविष्य के लिए भी अभी से तैयार किया जा सके।

विराट कोहली का भी कटा पत्ता!

तीन मैच की सीरीज के दूसरे वनडे मैच से किंग कोहली का पत्ता भी प्लेइंग इलेवन से कट सकता है। दरअसल, विराट कोहली से पर्थ वनडे में एक जिम्मेदारी वाली पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह शून्य के स्कोर पर खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए। विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप के काफी बाहर की गेंद को खेलने की कोशिश में अपना विकेट फेंककर चलते बने।

यही कारण है कि एडिलेड वनडे में उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है, जो कि मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं, नंबर तीन पर विराट कोहली की जगह केएल राहुल को बल्लेबाजी में प्रमोट किया जा सकता है, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि, क्या कोच गंभीर विराट कोहली और रोहित शर्मा को दूसरे वनडे से बाहर निकालते हैं या फिर सीनियर्स को एक बार फिर मौका देते हैं।

एडिलेड ODI के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI हुई फाइनल, रोहित-गिल ओपनर, नंबर-3-4-5 पर ये बल्लेबाज

एडिलेड वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India का स्क्वाड

भारत की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), यशस्वी जायसवाल।

एडिलेड और सिडनी ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा, गिल(कप्तान), रोहित, कोहली, केएल....

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

रोहित शर्मा ने 8 रन बनाए और विराट कोहली शून्य पर आउट हुए।

रोहित की जगह यशस्वी जायसवाल और विराट की जगह ध्रुव जुरेल को।