Ravindra Jadeja: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे टेस्ट का पहला दिन समाप्त हो गया. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत की स्थिति इस मैच में बहुत मजबूत हो चुकी है. भारत को इस स्थिति में लाने का सारा श्रेय लंबे समय बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को जाता है. खेल समाप्त होने के बाद रवींद्र जडेजा से रवि शास्त्री ने बात की जिसमें जडेजा ने बेहतरीन वापसी पर अपनी बात रखी.
वापसी के लिए की कड़ी मेहनत
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने रवि शास्त्री से बात करते हुए कहा,
"5 माह के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और खासकर टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए काफी अच्छा महसूस कर रहा है. मैंने वापसी के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में कड़ी मेहनत की है. मैंने एनसीए में 10 से 12 घंटे प्रतिदिन गेंदबाजी की क्योंकि फिटनेस और स्किल के साथ इस बात का भी ध्यान था कि मुझे टेस्ट मैच खेलने हैं जिसमें लंबे स्पेल करने होंगे. मैंने फर्स्ट क्लास भी खेली जिसमें मैंने 42 ओवर गेंदबाजी की इससे मुझे वापसी के लिए काफी आत्म विश्वास मिला."
विकेट के बारे में बात करते हुए जडेजा ने कहा कि,
"ये विकेट बाउंसी नहीं है, मैं स्टंप टू स्टंप गेंद फेंकने की कोशिश कर रहा था, किसी गेंद को टर्न मिल रही थी तो कोई गेंद सीधी जा रही थी. लेकिन एक लेफ्ट आर्म स्पिनर होने के नाते अगर आपको विकेट मिलती है तो क्रेडिट गेंद को जरुर जाता है. टेस्ट में विकेट लेना हमेशा अच्छा लगता है और मैं आज के प्रदर्शन को एंज्वॉय कर रहा हूँ."
11 वीं बार लिया फाइव विकेट हॉल
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 22 ओवर में 8 मेडन फेंके और 47 रन देते हुए 5 विकेट झटके. टेस्ट क्रिकेट में ये 11 वां मौका था जब जडेजा ने पांच विकेट लिए. जडेजा के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया 177 पर सिमट गई. भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने 3 जबकि मोहम्मद सिराज और मोहम्मद ने 1-1 विकेट लिए.
मजबूत स्थिति में भारत
ऑस्ट्रेलिया के 177 के जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं. के एल राहुल के खराब फॉर्म का दौर जारी रहा और वे 71 गेंदें खेलने के बाद मात्र 20 रन बनाकर टोड मर्फी की गेंद पर उन्हीं को कैच दे बैठे. कप्तान रोहित शर्मा 69 गेंदों में 56 रन और अश्विन शून्य पर नाबाद हैं. दूसरे दिन भारत की कोशिश बड़ी लीड लेने की होगी.