अश्विन-अश्विन जपते रह गए कंगारू, जडेजा ने कर दिया खेला, पहले ही दिन भारत की झोली में नागपुर टेस्ट मैच

Published - 09 Feb 2023, 03:24 PM

Ravindra Jadeja IND vs AUS Nagpur Test - Border gavaskar Trophy

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में 4 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. भारत आने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दौरे के लिए काफी तैयारी की थी. भारत की पिच स्पिन की ज्यादा अनुकूल होती है इसलिए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ खास तैयारी की थी.

ऑस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा डर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से था इसलिए उन्होंने अश्विन जैसे गेंदबाजी एक्शन वाले भारतीय खिलाड़ी को बुलाकर नेट्स में काफी तैयारी की थी जिसका वीडियो वायरल हुआ था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया अश्विन के विरुद्ध तैयारी करते हुए ये भूल गया टीम इंडिया में एक ऐसा भी खिलाड़ी है जो अश्विन से ज्यादा खतरनाक हो सकता है.

जडेजा ने लगाई ऑस्ट्रेलिया की लंका

Ranji Trophy: Ravindra Jadeja makes cricket return with baby steps in bid to be fit for Australia series | Sports News,The Indian Express

टेस्ट सीरीज के लिए अश्विन के खिलाफ रणनीति बनाते हुए ऑस्ट्रेलियाई रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भूल गए थे. यही रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बन गए. लंबे समय बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले जडेजा ने अपनी फिरकी के जाल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को फसा लिया और 22 ओवरों में 47 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए ऑस्ट्रेलिया को मात्र 177 के स्कोर पर समेट दिया. जडेजा ने मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंडकॉबं और टॉड मर्फी को पेवेलियन भेजा.

नागपुर में खतरनाक है जडेजा का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया शायद जडेजा (Ravindra Jadeja) का नागपुर में रिकॉर्ड चेक करना भी भूल गया था जो कि बेहद खतरनाक है. संतरो का शहर कहे जाने वाले नागपुर में जडेजा हमेशा विरोधी टीम पर भारी पड़े हैं. रवींद्र जडेजा नागपुर में अपना चौथा टेस्ट खेल रहे हैं और अबतक 17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

जडेजा का करियर

Rockstar Ravindra: Jadeja on day 2 slams 175* to put India in command in first Test against Sri Lanka - The Economic Times

टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अबतक 61 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 247 विकेट लिए हैं. जडेजा ने 11 बार 5 जबकि एक बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. उनका बेस्ट 48 रन देकर 7 विकेट है. इसके अलावा जडेजा ने 3 शतक और 17 अर्धशतक जड़ते हुए 2523 रन बनाए हैं. उनका श्रेष्ठ स्कोर 175 रन है. वहीं 171 वनडे मैचों में जडेजा ने 2447 रन बनाए हैं और 189 विकेट लिए हैं. वहीं 64 टी 20 मैचों में जडेजा ने 457 रन बनाने के साथ साथ 51 विकेट लिए हैं. जडेजा के आंकड़े उन्हें भारत के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी और बड़ा मैच विनर साबित करते हैं.

यह भी पढे़ं- VIDEO: रोहित-विराट के बीच नफरत फैलाने वालों के मुंह पर तमाचा, दोनों सीनियर खिलाड़ियों ने टी-ब्रेक के बीच शास्त्री के साथ की मस्ती

Tagged:

ravindra jadeja ind vs aus