VIDEO: "पिच को देखकर ही उनकी..." रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिसली जुबान, गाली देते-देते रुके फिर हंस दिए

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Ravindra Jadeja Funny Press Conference

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नागपुर में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट का दूसरा दिन समाप्त हो चुका है. दूसरे दिन की समाप्ती के बाद भारतीय टीम जहां मजबूत स्थिति में है वहीं ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर है. इस मुकाबले में खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ज्यादा पिच को लेकर चर्चा की जा रही है. इसी दौरान रवींद्र जडेजा की भी एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह पिच के नजरिए के बारे में बताते हुए विपक्षी टीम का मजाक उड़ाने के लिए गाली देते-देते रुक जाते हैं.

Ravindra Jadeja की फिसली जुबान

Ravindra Jadeja: Relentless, Ripping, And Saving His Best For The Best

दरअसल, पिच को लेकर चल रही बहस के बीच एक पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.जिसमें जडेजा (Ravindra Jadeja) से पिच पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, टर्निग ट्रैक जब भी कोई पार्टनरशिप होती है तो बाद में आने वाले बल्लेबाजों को दिक्कत होती है और क्रीज पर मौजूद फुटमार्क देखकर ही उनकी... उनकी के बाद जडेजा (Ravindra Jadeja) कुछ देर के लिए रुक गए जिसके बाद वहां मौजूद पत्रकार अपनी हंसी नहीं रोक पाए. हालांकि इसके बाद जडेजा ने अपने वाक्य को पूरा किया और कहा कि, फुटमार्क देख वे घबरा जाएंगे और आत्मविश्वास के साथ डिफेंस नहीं कर पाएंगे.

जडेजा के लिए ड्रीम कमबैक

Ravindra Jadeja ने हाथ में जो क्रीम लगाई, उसका हुआ खुलासा, टीम इंडिया ने मैच रेफरी को दी जानकारी: रिपोर्ट - Ravindra Jadeja Ind vs Aus Test Ravindra Jadeja applied pain relief

गौरतलब है कि इंजरी की वजह से लगभग 5 माह बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे जडेजा (Ravindra Jadeja) के लिए नागपुर टेस्ट बेहतरीन रहा है. टेस्ट में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर जडेजा ने एक बार फिर गेंद और बल्ले से अपनी चमक बिखेरी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले जडेजा दूसरे दिन की समाप्ती पर 66 के स्कोर पर नाबाद लौटे. तीसरे दिन उनका लक्ष्य शतक लगाते हुए भारत को बड़ी बढ़त दिलाना होगा.

मजबूत स्थिति में भारत

दो दिन की समाप्ती के बाद भारत की स्थिति नागपुर में काफी मजबूत हो चुकी है. रोहित शर्मा के 120, जडेजा के नाबाद 66 और अक्षर पटेल के नाबाद 52 रन की मदद से भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए हैं और अपनी बढ़त 144 रनों की कर ली है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया पहले दिन ही 177 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. जडेजा के 5 विकेट के अलावा, अश्विन ने 3 जबकि सिराज तथा शामी ने 1-1 विकेट लिए थे.

यह भी पढ़ें- VIDEO: लंच ब्रेक में विराट कोहली खुद ही ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में बता आए अपनी कमजोरियां, अगली ही गेंद पर हो गए OUT

ravindra jadeja ind vs aus