IND vs AUS: टेस्ट में अश्विन का भौकाल, नागपुर में कुंबले-वॉर्न को पछाड़कर अपने नाम किया खास रिकॉर्ड

Published - 09 Feb 2023, 10:48 AM

Shane Warne - R Ashwin - Anil Kumble

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 63.5 ओवरों में मात्र 177 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया.

भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, रविचंद्रन अश्विन 3 जबकि मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शामी ने 1-1 विकेट लिए. रविंद्र जडेजा के लिए लंबे समय बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी जहां बेहद यादगार रही वहीं अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.

अनिल कुंबले को पछाड़ा

Image

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एलेक्स कैरी के रुप में अपना पहला विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे कर लिए. अश्विन इंडिया के लिए सबसे कम मैचों में 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. इस मामले में उन्होंने महान भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा. कुंबले ने अपने 93 वें टेस्ट में 450 विकेट लिए थे जबकि अश्विन ने ये कारनामा अपने 89 वें मैच में किया है.

सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

Muttiah Muralitharan discharged from hospital after undergoing angioplasty | Sports News,The Indian Express

टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है. मुरलीधरन ने अपने 80 वें टेस्ट में 450 विकेट लिए थे. दूसरे नंबर पर अब अश्विन (Ravichandran Ashwin) आ चुके हैं जिन्होंने 89 वें मैच में 450 विकेट का आंकड़ा छुआ है. तीसरे नंबर पर अनिल कुंबले (93 टेस्ट), चौथे नंबर पर ग्लेन मैक्ग्रा (100 टेस्ट) और पांचवे नंबर पर महान लेग स्पिनर शेन वार्न हैं जिन्होंने अपने 101 वें टेस्ट में 450 विकेट लिए थे.

450 विकेट लेने वाले 9 वें गेंदबाज

टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन इंडिया के दूसरे और ओवरऑल 9 वें 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन से पहले कर्टनी वॉल्श, शेन वार्न, मुरलीधरन, ग्लेन मैक्ग्रा, अनिल कुंबले, जेम्स एंडरसन, स्टूअर्ट ब्रॉड और नाथन लियोन टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट ले चुके हैं. बता दें कि टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है. मुरलीधरन ने 133 मैचों में 800 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली से सलाह लेना लाबुशेन को पड़ा भारी, अगली ही गेंद पर खो बैठे अपना विकेट, वायरल हुआ चौंका देने वाला VIDEO

Tagged:

Ravichandran Ashwin ind vs aus