बार्डर गावास्कर ट्रॉफी का आगाज हो चुका है. इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 ऑलआउट हो गई. वहीं भारतीय टीम दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाकर 64 रनों की बढ़त बना ली है.
दरअसल मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान मोहम्मद सिराज के हाथों कुछ लेकर रविंद्र जडेजा अपनी अंगुली पर कुछ पदार्थ लगाते नजर आए थे, जिसके बाद से बॉल टैम्पिरिंग से जोड़कर इसको देखा जाने लगा. इस मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया है. इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने अपना पक्ष रखते हुए सवाल खडे किए हैं. जिस पर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने उन्हें करार जबाव दिया है.
Ravi Shastri ने माइकल वॉन को दिया मुंह तोड़ जवाब
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दिन ही काफी ड्रामा देखने को मिला. मैच शुरू होने से पहले जहां पिच को लेकर किचकिच शुरू हो गई थी, वहीं मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रविंद्र जडेजा पर बॉल टैम्परिंग का गंभीर आरोप लगाया.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने फॉक्स क्रिकेट के ट्वीट पर लिखते हुए कहा कि वह अपनी स्पिनिंग फिंगर पर क्या कर हैं? मैंने तो कभी क्रिकेट में ऐसा होते हुए नहीं देखा. उन्होंने अपने इस पक्ष को रखते हुए साफ कर दिया है कि भारतीय गेंदबाज पर बॉल टैम्परिंग आरोप मढ़ना चाहते हैं. वहीं इस पूरे मामले पर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कॉमेंट्री के दौरान कहा,
''मैंने इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं सुना है, मेरे दो सवाल हैं, पहला यह कि क्या मैच रेफरी ने कुछ कहा? उन्होंने पूरा मुद्दा क्लियर कर दिया है. दूसरा यह कि क्या इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को कोई परेशानी हुई? जब बात क्लियर हो चुकी है, तो इसको लेकर हम किसी और की बात पर चर्चा क्यों कर रहे हैं. वैसे भी इस तरह के ट्रैक पर आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है, बॉल अपने आप टर्न होती है.''
रविंद्र जडेजा ने बल्ले और गेंद के साथ की शानदार वापसी
भारतीय टीम ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने करीब सात-आठ महीने बाद टीम इंडिया में शानदार वापसी की है. उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए कंगारू बल्लेबाजों का चारो-खानो चित कर दिया. उन्होंने पहले टेस्ट पहले दिन बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए.
वही बल्लेबाजी की बात करे तो वह पूरी तरह से कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरे. जड्डू सातवें नबंर पर बैटिंग करने के लिए आए. उन्होंने बैटिंग में अपनी क्लास दिखाते हुए पैट कमिंस की सेना की खूब परेशान किया. जडेजा अर्धशतकीय पारी खेलकर अहम योगदान दिया.
यह भी पढ़े: IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, इस स्टार खिलाड़ी को अचानक ले जाना पड़ा अस्पताल