नागपुर की पिच देख बुरी तरह बौखलाए राहुल द्रविड़, क्यूरेटर से हुई जमकर लड़ाई, अब मैच से पहले रखी ऐसी शर्त

author-image
Pankaj Kumar
New Update
नागपुर की पिच देख बुरी तरह बौखलाए राहुल द्रविड़, क्यूरेटर से हुई जमकर लड़ाई, अब मैच से पहले रखी ऐसी शर्त

IND vs AUS:  न्यूजीलैंड के साथ लखनऊ में हुए दूसरे टी 20 मैच में पिच को लेकर काफी विवाद हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक मैच के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने लखनऊ पिच क्यूरेटर की शिकायत भी की थी. खैर, ये मामला तो अब शांत हो गया है लेकिन नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व पिच को लेकर विवाद हो गया. जिसके चलते कोच राहुल द्रविड़ का गुस्सा फूट पड़ा है. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं.

क्यूरेटर से भिड़े राहुल द्रविड़

Emphasis On Fielding, Close-in Catching As They Could Be Really Important In The Series: Rahul Dravid On Cricketnmore

दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) नागपुर की पिच देख काफी नाराज हैं. पिच को लेकर उनकी क्यूरेटर अभिजित पिपरोडे से बहस भी हुई है. रिपोर्टों के मुताबिक राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन से स्पिन ट्रैक की मांंग की थी लेकिन द्रविड़ को उनकी मांग के मुताबिक पिच नहीं मिली है और इसी लिए इंडियन कोच नाराज हैं और उन्होंने VCA से अलग पिच की मांग कर डाली है.

आखिर क्यों स्पिन ट्रैक चाहते हैं द्रविड़?

IND vs AUS : Rahul Dravid यांच्या मनातही तीच भिती, म्हणून रोहितसाठी बोलावलं खास 10 प्लेयर्सना - IND vs AUS Rahul Dravid throws spin challenge to Rohit Sharma & Co calls up

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को ये बात अच्छी तरह पता है कि स्पिन गेंदबाजी इंडिया की मजबूती है वहीं ऑस्ट्रेलिया की ये बड़ी कमजोरी है. अगर विकेट टर्निंग रही तो इंडिया के बॉलर्स को काफी मदद देगी और गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई टीम को सस्ते में समेटने में कामयाब रहेंगे. इससे इंडिया की जीत की संभावना भी बहुत ज्यादा बढ़ेगी. पहले भी इंडियन टीम स्पिन ट्रैक पर किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ ताकतवर रही है. इसलिए द्रविड़ स्पिन ट्रैक चाहते हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए जीत जरुरी

India vs Australia: Putting a lot of emphasis on slip catching ahead of first Test match, says Rahul Dravid - India Today

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) सिर्फ नागपुर नहीं बल्कि पूरी सीरीज के दौरान ही स्पिन ट्रैक चाहेंगे क्योंकि जैसा हमने पहले बताया कि स्पिन इंडिया की ताकत है और द्रविड़ इसी ताकत का उपयोग अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल जैसे गेंदबाजों के रुप में करते हुए इसी सीरीज को जीतने में करेंगे.

इंडिया के लिए इस टेस्ट सीरीज में जीत हर हाल में जरुरी है. इंडिया को 4 टेस्ट मैचों की ये 2-0 या फिर 3-1 से जीतनी होगी तभी इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँच पाएगी. सीरीज हार फाइनल में पहुँचने की किसी भी उम्मीद को खत्म करेगी. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इंडिया मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से ही होगा काफी पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है.

यह भी पढ़ें- अपने इस फेवरेट खिलाड़ी के लिए रोहित शर्मा ने चढ़ाई की बलि, नागपुर टेस्ट की प्लेइंग-XI से बाहर करने की बताई वजह

Rahul Dravid Rohit Sharma ind vs aus राहुल द्रविड़ Border gavaskar Trophy 2023 IND vs AUS 1ST Test