भारतीय टीम के स्टार स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 4 मैचों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरूआती दो मुकाबलों में कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने नागपुर टेस्ट में 6 और दिल्ली में खेले गए दूसरे मुकाबले में 8 विकेट अपने नाम किए. यानि उन्होंने 2 टेस्ट मैचों कुल 14 झटकर कंगारू टीम की कमर तोड़ दी थी.
वहीं इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च को इंदौर में खेला जाना है. अगर वह इस टेस्ट मैच में 9 विकेट ले लेते है तो अश्विन BGT में खास रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले (Anil Kumble) पीछे छोड़ सकते हैं.
R. Ashwin इंदौर टेस्ट में रच सकते हैं इतिहास
टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले में इतिहास रच सकते हैं. वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले (Anil Kumble) पीछे छोड़ सकते हैं. क्योंकि BGT में कुंबले 20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 111 विकेट अपने नाम किए.
जबकि रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) की बात करें को वह इस मामले में दूसरे स्थान पर है. अश्विन 20 टेस्ट खेलते हुए 103 विकेट झटके हैं. अगर वह तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में 9 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह BGT सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.
BGT में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन सकते हैं
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की बात की जाए तो इस लिस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले अनिल कुंबले (Anil Kumble) का नाम सबसे ऊपर आता है. जिसके नाम 103 विकेट दर्ज है.
जबकि रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) 9 विकेट लेकर पहले स्थान पर पहुंच सकते हैं. वहीं तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन का नाम है जिन्होंने 102 विकेट झटका है. ऐसे में नाथन और अश्विन के बीच भी नंबर-1 बनने के लिए जोरदार भिडंत मिल सकती है.
यहां देखें पूरी लिस्ट...
यह भी पढ़े: VIDEO: 140 किलो के पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपने बाप की टीम के खिलाफ मचाई तबाही, फिर पिता को चिढ़ाते हुए कर दी शर्मनाक हरकत