भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंची है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मुकाबला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भारत के लिए करो या मरो का होने वाला है। अगर रोहित शर्मा एंड कम्पनी इस मुकाबले को हार जाएगी तो उसे न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रही 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला पर निर्भर रहना होगा।
लेकिन, इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नाम के स्टेडियम में इस रोमांचक जंग को देखने के लिए पहली बार मैदान में पहुंचे। इस दौरान उनका और कंगारू पीएम एंथनी का भव्य अंदाज में स्वागत किया गया।
पीएम मोदी और एंथनी का हुआ स्वागत
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं भारत को पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है। भारत इस सीरीज में 2-1 की बढ़त के साथ आगे चल रही है। वहीं इंदौर का मुकाबला जीतने के बाद कंगारू टीम के हौसंले बुलंद नजर आ रहे है। इसी बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के जरिए दोस्ती के 75 साल हो गए है।
इस 75वीं वर्षगांठ पर भारत के पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) मैच में शिरकत करने के लिए मैदान पर पहुंचे है। इस दौरान कोमेंटेटर रवि शास्त्री ने दोनो का भव्य स्वागत किया। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई पीएम को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने उन्हें एक तस्वीर भी भेंट की। इससे पहले जैसा ही पीएम मोदी का नाम पुकारा गया तभी पूरा मैदान मोदी-मोदी नाम से गूंज उठा। इसके बाद रवि शास्त्री ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के नाम के जमकर कसीदे भी पढ़े।
भारत के लिए जीत जरूरी
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) का चौथा मुकाबला भारत के नजरिए से बेहद जरूरी होने वाला है। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम का विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने का सपना पूरा हो जाएगा। इससे पहले भारत ने नागपुर में खेले पहले मैच में पारी और 132 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं इसके बाद दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस् में 6 विकेट से शानदार जीत मिली। हालांकि, तीसरे मुकाबल में भारत के विजय रथ को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगाम लगाई। कंगारू टीम ने यह मुकाबले 9 विकेट से जीता और सीरीज में 1-2 की बढ़त बनाई।