IND vs AUS: बारिश में धुल सकता है भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच, जानिए पिच पर किसका पलड़ा रहेगा भारी?

author-image
Rahil Sayed
New Update
IND vs AUS 1st T20 Pitch and weather report

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20 सीरीज़ का पहला मुकाबला 20 सितंबर मंगलवार को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें अच्छा प्रदर्शन कर पहले मैच में ही बढ़त हासिल करना चाहेंगी. उम्मीद है कि दोनों टीमों के बीच टक्कर का मुकाबला देखने को मिलेगा. तो आइये ऐसे में जानते हैं इस रोचक मुकाबले (IND vs AUS) में पिच और मौसम का क्या हाल रहने वाला है.

IND vs AUS: पिच रिपोर्ट

Mohali Cricket Stadium: Pitch Report

मोहाली की पिच काफी ज़्यादा तेज़ है. उस पर तेज़ गेंदबाज़ों को काफी ज़्यादा मदद मिलती है. वहीं पिच पर गेंदबाज़ों को अच्छा उछाल भी मिलेगा. ऐसे में दोनों टीमें एक अतिरिक्त गेंदबाज़ भी खिला सकती हैं. वहीं बल्लेबाज़ी के लिए भी इस पिच को काफी ज़्यादा अनुकूल माना जाता है. तेज़ पिच होने की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है.

अगर शुरुआती कुछ ओवर बल्लेबाज़ धैर्य के साथ बिना विकेट गंवाए निकल ले, तो वह मिडिल ओवर और अंत के ओवरों में तेज़ गति से रन बना सकते हैं. इसके साथ ही मोहाली के मैदान में अक्सर ड्यू फैक्टर देखने को मिलता है. ऐसे में जो भी टीम कल टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कर सकती है.

वेदर रिपोर्ट

IPL 2021: Why Punjab Kings' 'Mohali Cricket Stadium' left out of IPL 2021 venues? Check out - Inside Sport India

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मोहाली में खेले जाने वाले T20I सीरीज़ के पहले मुकाबले में मौसम की बात की जाए तो, मुकाबले के दौरान मौसम बिल्कुल साफ़ नहीं रहने वाला है. बारिश होने की काफी ज़्यादा संभावना है. आसमान में बादलों का ढकाव भी देखने को मिल सकता है. वहीं मैदान में ठंडी हवा चलने की भी पूरी उम्मीद है. मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे ही शुरू होगा.

मैच डे वाले दिन न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और उच्चतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि ह्यूमिडिटी 71 प्रतिशत होगी. वहीं 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलेगी. जबकि 30 प्रतिशत बारिश की संभावना रहेगी बहरहाल, मंगलवार को बारिश के आसार हैं. ऐसे में भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच में होने वाला हाई वोल्टेज मैच का मज़ा भी बारिश किरकिरा कर सकती है.

indian cricket team ind vs aus australia cricket team IND vs AUS 2022 Australia Tour Of India 2022 IND vs AUS 1ST T20I 2022