हरभजन और युवराज के नाम हुए मोहाली PCA स्टेडियम के स्टैन्ड, पंजाब CM भगवंत मान ने किया अनावरण

Published - 21 Sep 2022, 08:28 AM

Harbhajan Singh And Yuvraj Singh Mohali Stadium Stand

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs AUS) शुरू होने से पहले पंजाब क्रिकेट संघ ने एक बहुत ही बड़ा फैसला किया। उन्होंने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दो बड़े बदलाव किए हैं। दरअसल, मोहाली क्रिकेट ग्राउंड के 2 स्टैंड का नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और युवराज सिंह के नाम पर रखा जाएगा।

IND vs AUS 1st T20 मैच से पहले PCA ने लिया बड़ा फैसला

harbhajan singh

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के पहले टी20 मुकाबले से पहले, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने मंगलवार को मोहाली में आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम के प्रसिद्ध टैरेस ब्लॉक का नाम पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और नार्थ पवेलियन का नाम युवराज सिंह के नाम पर रखा। ये दोनों खिलाड़ी ही भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रहे हैं। अपने दौर पर इन्होंने टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है।

इसी के साथ ये 2007 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। इन दोनों ने भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान दिया है, जिसके चलते उन्हें इस अंदाज में सम्मानित किया गया। बचपन से ही इन दोनों का मोहली स्टेडियम से रिश्ता है, क्योंकि इस मैदान पर इन्होंने जूनियर क्रिकेट खेला है।

ऐसा रहा है भज्जी-यूवी का करियर

Yuvraj Singh return inspires Harbhajan Singh to aim Indian ...

अगर हम हरभजन सिंह और युवराज सिंह के क्रिकेट करियर की बात करें तो इन दोनों का करियर सफल रहा है। भारत के लिए खेले गए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में युवराज ने 11,778 रन बनाए और 148 विकेट लिए। जबकि हरभजन ने 103 टेस्ट, 236 एकदिवसीय और 28 T20I में कुल 711 विकेट लिए। इसके अलावा इन दोनों ही खिलाड़ियों के नाम कई सारे रिकॉर्ड दर्ज है। युवराज सिंह की वो पारी आज भी फैंस के जेहन में जिंदा है, जिसमें उन्होंने एक ओवर में लगातार छह छक्के जड़े थे।

Tagged:

ind vs aus yuvraj singh IND vs AUS 1st T20I
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर