IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट गुरुवार से नागपुर में शुरु हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी आदत के अनुसार माइंड गेम खेलना शुरु कर दिया है. टीम में मौजूद खिलाड़ियों के साथ साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बयानों काफी सुर्खियां बटोरी हैं. बयान देने वालों में अब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) भी शामिल हो गए हैं. कमिंस (Pat Cummins) ने पूर्व कप्तान स्मिथ (Steve Smith) को लेकर एक बयान दिया है और इस बयान में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान काफी कांफिडेंट दिख रहे हैं.
पैट कमिंस का बयान
पैट कमिंस (Pat Cummins) ने सेन क्रिकेट से इस बारे में बातचीत करते हुए कहा, "हमें इंडियन पिचों से कोई समस्या नहीं है. स्टीव स्मिथ को इंडियन पिचों पर बल्लेबाजी करना पसंद है इसलिए हम यहां खेलने का पूरा लुत्फ उठाएंगे." कमिंस का ये बयान टीम इंडिया की स्पिन ट्रैक को लेकर था.
क्योंकि स्मिथ को स्पिन गेंदबाजी खेलना पसंद है और वे पिछले दौरे पर काफी सफल रहे थे इसलिए कमिंस का अपने पूर्व कप्तान पर ज्यादा भरोसा है. हालांकि भले ही कप्तान को इस पिच से किसी भी तरह की समस्या नहीं है लेकिन, भारतीय सरजमीं पर पहुंचने के बाद से ही कंगारू खिलाड़ी पिच का रोना रो रहे हैं.
स्मिथ ने भी भरी थी हुंकार
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने भी एक दिन पहले अपने बयान में कहा था कि, वे पिछले दौरे पर किए गए अपने प्रदर्शन से आगे निकलना चाहते हैं और टीम को टेस्ट सीरीज में जीत के 19 साल लंबे इंतजार को खत्म करना चाहते हैं. बता दें कि इंडिया में टेस्ट में स्मिथ का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. 2017 में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में स्मिथ ने 499 रन बनाए थे. हालांकि वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे. इंडिया में खेले कुल 6 टेस्ट मैचों में 3 शतक लगाते हुए स्मिथ ने 60 की औसत से 660 रन बनाए हैं.
2004 के बाद नहीं जीती है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया आखिरी बार 2004 में एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में टेस्ट सीरीज जीती थी. इंडिया में टेस्ट सीरीज जीते ऑस्ट्रेलिया को 19 साल हो गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस दौरे पर जीत के दावे तो कर रहे हैं लेकिन इंडिया को इंडिया की धरती पर टेस्ट हराना एक टेढ़ी खीर है. ये बात ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अच्छी तरह पता है. ओवर ऑल इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक 102 टेस्ट खेले गए हैं जिसमें 43 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जबकि 30 इंडिया ने जीते हैं, 28 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं जबकि एक बेनतिजा रहा है.
ये भी पढे़ं- बाप-बेटे की टीम के खिलाफ गरजा इस खिलाड़ी का बल्ला, दो देशों की ओर से मचाई तबाही, 145 साल में फिर दोहराया इतिहास