IND vs AUS: अश्विन-जडेजा ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, तो रोहित ने भी रचा इतिहास, नागपुर टेस्ट मैच में बने कुल 21 रिकॉर्ड

Published - 11 Feb 2023, 02:15 PM

IND vs AUS - Nagpur Test All Stats and Records

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले ही मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया को दिन में तारे दिखा दिए। 132 रन और पारी से जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज पर 1-0 की बढ़त हासिल करने के साथ ही कंगारुयों के मान-सम्मान को भी ठेस पहुंचा दी है। कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनके बल्लेबाज उम्मीद के प्रदर्शन नहीं कर पाए और सिर्फ 177 रन पर ही सिमट कर रह गए।

जिसका पीछा करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 400 रन बोर्ड पर लगाकर 223 रन की बढ़त हासिल की। जिसके जवाब में मेहमान टीम सिर्फ 91 रन पर ही सिमट गई और टीम इंडिया ने पारी समेत 132 रन से जीत अपने नाम की। भारत की ओर से इस मुकाबले में एकतरफा कंगारुयों को रौंद दिया गया है, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

IND vs AUS पहले टेस्ट में बने कुल 21 रिकॉर्ड

image

1. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक जड़ा।

2. रोहित शर्मा बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले इकलौते भारतीय बन गए हैं।

3. टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े

8/84 बॉब मैसी बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स 1972
8/215 जेसन क्रेजा बनाम इंड नागपुर 2008/09
7/124 टॉड मर्फी बनाम इंड नागपुर 2022/23 *

4. टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेने वाले सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर

22 साल 87 दिन टॉड मर्फी बनाम इंड नागपुर 2022/23
22 साल 360 दिन जॉय पामर बनाम इंग्लैंड सिडनी 1881/82
23 साल 5 दिन चार्ल्स मैकार्टनी बनाम इंग्लैंड लीड्स 1909
23 साल 108 दिन शेन वार्न बनाम वेस्टइंडीज मेलबर्न 1992/93

5. टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे अधिक बार 50+ स्कोर करना और 5 विकेट हॉल लेना

image

6 बार – रवींद्र जडेजा*
6 बार – रवि अश्विन
4 बार – कपिल देव

6. पहला टेस्ट शतक लगाने के लिए भारतीय कप्तानों द्वारा ली गई पारी

1 – विजय हजारे
1 – सुनील गावस्कर
1- विराट कोहली
2 – डी वेंगसरकर
4 – रोहित शर्मा*
4 – एम अजहरुद्दीन
4 – कपिल देव
4 – अजिंक्य रहाणे

7. एक विरोधी के खिलाफ सर्वाधिक कैच लेने वाले भारतीय फील्डर

62 – राहुल द्रविड़ बनाम ऑस्ट्रेलिया
58 – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया*
58 – अजहरुद्दीन बनाम पाकिस्तान
54 – सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया
52 – विराट कोहली बनाम इंग्लैंड

8. IND vs AUS टेस्ट में सर्वाधिक विकेट

111 अनिल कुंबले
96 आर अश्विन*
95 हरभजन सिंह/नाथन लियोन
79 कपिल देव

9. एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा बार 100 या इससे ज्यादा रन लुटाने वाले

61 – मुरलीधरन
57 – अनिल कुंबले
43 – हरभजन सिंह
42 – नाथन लियोन*
40 – शेन वॉर्न

10. इस टेस्ट में बाएं हाथ के बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया: 9 पारी | 65 रन | औसत 7.22
भारत: 2 पारी | 154 रन | औसत 77

11. टेस्ट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया का भारत के विरुद्ध न्यूनतम टेस्ट स्कोर – 92.

12. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी पारी जीत

image

पारी और 219 रन कोलकाता 1997/98
पारी और 135 रन हैदराबाद 2012/13
पारी और 132 रन नागपुर 2022/23*

13.भारत ने घर में पिछले 43 टेस्ट में 35 मैच सिर्फ 2 हारकर जीते हैं।

14. रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 50 कैच पूरे किए।

15. 2013 से घर में टेस्ट क्रिकेट में भारत:

मैच – 43
जीते – 35
हारा हुआ – 2
ड्रा – 6

16. 2015 से टेस्ट में भारत में 400+ स्कोर करना

18 बार – भारत*
4 बार – इंग्लैंड
1 बार – ऑस्ट्रेलिया
1 बार – न्यूजीलैंड

17 . टेस्ट में अश्विन द्वारा 11वीं बार वार्नर को आउट किया गया है – अश्विन ने बेन स्टोक्स के साथ संयुक्त रूप से बल्लेबाज़ को आउट किया है

image

18. एमएस धोनी और अजिंक्य रहाणे के बाद रोहित शर्मा जीत में बीजीटी में शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान हैं।

19. रविचंद्रन अश्विन ने इस मुकाबले में अपने टेस्ट करियर का 31वां 5 विकेट हॉल पूरा किया।

20. अश्विन भारत के लिए WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उन्होंने अब तक 115 विकेट लिए हैं।

21. भारत की जीत में अब अश्विन के नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं

489 - रवि अश्विन*
486 - अनिल कुंबले
406 - हरभजन सिंह
366 - रवींद्र जडेजा
349 - जहीर खान

यह भी पढ़ें - ”मैं चाहता हूं कि ऑस्‍ट्रेलिया…” रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के जख्मों पर छिड़का नमक, इस बयान से मचाई सनसनी

Tagged:

Ravichandran Ashwin IND vs AUS 2023 ravindra jadeja ind vs aus Border-Gavaskar trophy