VIDEO: नागपुर टेस्ट में उतरे दिनेश कार्तिक, तो मोहम्मद सिराज ने झुकाया सिर, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला वीडियो

Published - 10 Feb 2023, 09:56 AM

VIDEO: नागपुर टेस्ट में उतरे दिनेश कार्तिक, तो मोहम्मद सिराज ने झुकाया सिर, वायरल हुआ दिल छू लेने वा...

Mohammed Siraj: नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. टी 20 के इस दौर में टेस्ट क्रिकेट का जलवा कायम अभी भी कायम है और फैंस बड़ी संख्या में नागपुर क्रिकेट स्टेडियम में अपने फेवरेट क्रिकेटर्स को देखने के लिए पहुँच रहे हैं. मैच के दौरान कई ऐसे भी मौके आते हैं जब मौजूदा खिलाड़ियों को अपने सीनियर खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिलता है और वो मोमेंट खासकर फैंस के लिए काफी अलग तरह के अनुभव लेकर आता है. नागपुर टेस्ट के पहले दिन हमने विराट कोहली को इरफान पठान से मिलते और डांस करते देखा गया था. अब एक और वाक्या सामने आया है जो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) से जुड़ा है.

कार्तिक को देख सिराज ने झुकाया सर

Got it all wrong': Cricketer-turned commentator Dinesh Karthik apologises for sexist remark on air - BusinessToday

कमेंट्री पैनल में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक टेस्ट के पहले दिन ग्राउंड का चक्कर लगा रहे थे. कार्तिक को देख फैंस तो चियर कर ही रहे थे लेकिन बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की नजर अचानक दिनेश कार्तिक पर पड़ी. कार्तिक सिराज के सीनियर हैं जिसका सिराज ने पूरा ख्याल रखा और उनके सम्मान में अपना सर झुका दिया. दिनेश कार्तिक सिराज का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ गए. लेकिन सिराज जिस तरह का रिएक्शन कार्तिक को देखते हुए दिया उसका वीडियो वायरल हो गया है.

ख्वाजा का दिखाया बाहर का रास्ता

ENG vs IND: Mohammed Siraj stars as India take huge lead

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इस मैच में भी शानदार गेंदबाजी की और अपने पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा को आउट कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. ख्वाजा लंबी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं. इसलिए उनका जल्दी आउट होना भारत के लिए काफी जरुरी था और सिराज ने इस काम को बखूबी अंजाम दिया.

177 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया

बात अगर टेस्ट की करें तो, पहले दिन टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया जो बिल्कुल गलत साबित हुआ. रवींद्र जडेजा के 5, अश्विन के 3 और सिराज तथा शामी के 1-1 विकेट मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 177 पर समेट दिया. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत एक विकेट पर 77 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी.

ये भी पढ़ें- “जब किस्मत में ही ना हो…” शिखर धवन को वैलनटाइन-डे से पहले आई पत्नी की याद, VIDEO शेयर कर कुछ यूं बयां किया दर्द

Tagged:

Dinesh Karthik Mohammed Siraj ind vs aus IND vs AUS 1ST Test Border gavaskar Trophy 2023 मोहम्मद सिराज दिनेश कार्तिक