IND vs AUS: नागपुर में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी. टीम इंडिया ने सिर्फ 3 दिन में ही ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज की शुरुआत जोरदार तरीके से की वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए ये हार शर्मनाक रही. भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचने के नजरिए से भी ये जीत बेहद अहम थी. लेकिन अगले तीन टेस्ट मैचों में इंडिया को सावधान रहना होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम से एक बेहद खतरनाक तेज गेंदबाज जुड़ रहा है जो मजबूत मजबूत से बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने की क्षमता रखता है.
सबसे खतरनाक गेंदबाज की एंट्री
पहले टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया अगले टेस्ट मैचों में तगड़ी टीम के साथ उतरने की प्लानिंग कर रहा है और इसके लिए कंगारु टीम एक ऐसे तूफानी गेंदबाज को टीम में शामिल करने जा रही है जो चोट की वजह से पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं था. जी हां...ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) जल्द ही टीम से जुड़े सकते हैं और संभवत: दिल्ली में 17 से 21 फऱवरी के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट में खेंलेंगे.
भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार
चोट की वजह से नागपुर टेस्ट नहीं खेल सके 33 वर्षीय मिचेल स्टार्क का टेस्ट मैचों में भारत के विरुद्ध के शानदार रिकॉर्ड रहा है. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने हमेशा भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं. भारत के खिलाफ खेले 15 टेस्ट मैचों में स्टार्क (Mitchell Starc) ने 42 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/53 रहा है. अमूमन T20 लीग को प्राथमिकता नहीं देने वाले स्टार्क को IPL खेलने का अनुभव है जिसे वो बार्डर गवास्कर सीरीज के दौरान उपयोग में ला सकते हैं और भारतीय टीम को परेशान कर सकते हैं.
मिचेल स्टार्क का करियर
मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) मौजूदा दौर के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टी 20 लीग के इस दौर में अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने को प्राथमिकता देते हैं. स्टार्क के आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि वे कितने खतरनाक गेंदबाज हैं. स्टार्क ने अपने 12 साल के अंतराष्ट्रीय करियर में 75 टेस्ट, 107 वनडे और 58 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 304, 211 और 73 विकेट लिए हैं.