ऑस्ट्रेलिया टीम के हरफम मौला खिलाड़ी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) एक लंबे समय से चोट से उभरने के बाद उन्होंने सीधे टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज से वापसी की। उन्हें इस बार मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज नहीं बल्कि ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई। कप्तान स्मिथ ने अपने सबसे भरोसेमंद ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को बाहर बैठा कर उन्होंने मार्श पर भरोसा जताया था। जिस पर वह खरे भी उतरे है।
उन्होंने भारत के विरूध्द तीन मैचो की सीरीज में ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया है। इसी बीच उन्होंने अपने साथी डेविड वॉर्नर को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है।
डेविड वॉर्नर की वापसी को लेकर बोले मिचेल मार्श
कंगारू टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचले मार्श (Mitchell Marsh) अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। हालांकि, वह इस बार बिग-बिश लीग में अपनी चोट की वजह से हिस्सा नही ले सके थे। ऐसे में उन्होंने भारत के खिलाफ 3 मैचो की एकदिवसीय सीरीज के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। उनकी यह वापसी किसी शानदार सपने से कम नहीं है।
क्रिकेट के मैदान पर आते ही उन्होंने भारत के खिलाफ प्लेयर ऑफ दे सीरीज का खिताबह जीत लिया है। उन्होंने इस पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए है। इसी बीच उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जिससे आईपीएल से पहले दिल्ली की टीम मैनेजमेंट में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। उन्होंने कहा कि,
"जब बल्लेबाजी की बात आती है तो मेरा खेल स्वाभाविक से आक्रामकता हो जाता है। ओपनिंग करने में मुझे बहुत मज़ा आया। मै ये बात जानता था कि मेरे भाई डेविड वॉर्नर की जल्द ही किसी भी समय वापसी हो सकती है। जिसे देखकर मैने अपने माइंडसेट को स्थिर रखा। मैं एक बड़े ब्रेक से आ रहा हूं, बहुत सी चीजों पर काम किया है। यहाँ वास्तव में ताजा आया था। यह बहुत अच्छा रहा। उम्मीद है कि मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ भी मजा कर सकूं।"
Mitchell Marsh ने बनाए सीरीज में सबसे ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस खतरनाक खिलाड़ी (Mitchell Marsh) को इस बार ओपनिंग की जिम्मेदारी दी थी। जिस पर वह खरे भी उतरे है। उन्होंने सीरीज के तीनों ही मुकाबले में 147 की शानदार ओसत से रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी आए है। उन्होंने 3 मैचो की 3 पारियो में शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 194 रन बनाए है। वहीं तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 47 रनों की पारी खेली। इस दौरान अपने सीरीज के तीसरे अर्धशतक से केवल तीन रनों से चूक गए।