भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, 35 साल का खिलाड़ी बना कप्तान, तो पैट कमिंस समेत आधे खिलाड़ी बाहर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs AUS: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया अपनी टीम का ऐलान, 35 साल का खिलाड़ी बना कप्तान, तो पैट कमिंस समेत आधी वर्ल्ड कप टीम लौटी देश

IND vs AUS: भारत को विश्व कप 2023 के फाइनल में हराने के बाद 5 टी 20 मैचों (IND vs AUS) की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम कमर कस चुकी है. 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए  ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. कप्तानी एक 35 साल के खिलाड़ी सौंपी गई है जिसने ऑस्ट्रेलिया को 2021 में टी 20 विश्व कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. साथ ही इस सीरीज में विश्व कप 2023 विजेता टीम में से पैट कमिंस समेत 6 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है.

IND vs AUS: ये खिलाड़ी बना कप्तान

Matthew Wade Matthew Wade

5 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया 35 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को कप्तान बनाया है. मैथ्यू वेड ने टी 20 विश्व कप 2022 के बाद से कोई अंतराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है लेकिन कई बड़े खिलाड़ियों की टी 20 फॉर्मेट में गैरमौजूदगी की वजह वेड को भारत के साथ टी 20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. बता दें कि विश्व कप 2022 के बाद से टी 20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का कोई भी परमानेंट कप्तान नहीं है.

विश्व कप के पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी 20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिचेल मार्श ने की थी. पूर्व में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके वेड ने 75 टी 20 मैचों की 57 पारियों में 3 अर्धशतक जड़ते हुए 1018 रन बनाए हैं. टी 20 विश्व कप 2021 में सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेली बेहतरीन पारी के लिए उन्हें याद किया जाता है.

IND vs AUS: ये 6 खिलाड़ी नहीं होंगे सीरीज का हिस्सा

Pat Cummins Pat Cummins

भारत के साथ होने वाली टी 20 सीरीज से 6 खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस लिया है. ये सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप 2023 की विजयी टीम में शामिल थे. इस सभी खिलाड़ियों ने 14 दिसंबर से पाकिस्तान के साथ शुरु हो रही टेस्ट सीरीज को देखते हुए टी 20 सीरीज से अपना नाम वापस लिया है. जिन 6 खिलाड़ियों ने टी 20 सीरीज से अपना नाम वापस लिया है वे हैं डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, जोश हैजलवुड, मिचेल स्टार्क, कैमरन ग्रीन  और मिचेल मार्श.

IND vs AUS: 15 सदस्यीय टीम ऑस्ट्रेलिया

मैथ्यू वेड (कप्तान), ऐरन हार्डी, ट्रैविड हेडस स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, जॉश इंगल्स, जेसन बेहरनड्रॉफ़, शॉन ऐबट, नेथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, ऐडम ज़ैम्पा, तनवीर सांघा

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद में विराट कोहली से गले मिलने पहुंचा फैन, इजराइल-हमास युद्द से है खास कनेक्शन, वायरल VIDEO से हुआ खुलासा   

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

ind vs aus Matthew Wade