IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बार्डर-गावस्कर सीरीज (Border gavaskar trophy) के दौरान अपने प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपलब्धता का सामना करना पड़ रहा है जिसका असर उसके प्रदर्शन पर भी दिख रहा है. नागपुर में पहला टेस्ट गंवाने के बाद दिल्ली में 17 से 21 फरवरी के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में जोरदार वापसी की कोशिश में लगी ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और झटका लगा है. टीम का एक और महत्वपूर्ण खिलाड़ी स्वदेश लौट रहा है.
ऑस्ट्रेलिया वापस लौटेगा यह खिलाड़ी
दिल्ली टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर मिचेल स्वेप्सन (Mitchell Swepson) स्वदेश लौट रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मिचेल स्वेप्सन पहली बार पिता बनने वाले हैं. ऐसे में इस खुशी के मौके पर वे अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने दौरे के बीच ही ऑस्ट्रेलिया लौटने का फैसला किया है. बता दें कि स्वेप्सन (Mitchell Swepson) नागपुर टेस्ट नहीं खेले थे. पिछले साल डेब्यू करने वाले स्वेप्सन ने 4 टेस्ट मैचों में 10 विकेट लिए हैं.
मैथ्यू कुह्नेमन टीम में शामिल
मिचेल स्वेप्सन की जगह ऑस्ट्रेलिया की टीम में मैथ्यू कुह्नेमन (Matthew Kuhnemann) को शामिल किया गया है. मैथ्यू कुह्नेमन (Matthew Kuhnemann) को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार है. ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 वनडे में 6 विकेट ले चुके 26 वर्षीय मैथ्यू कुह्नेमन (Matthew Kuhnemann) को घरेलू क्रिकेट का काफी अनुभव है. वे ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 और ए टीम की तरफ से काफी क्रिकेट खेल चुके हैं.
JUST IN: Australia has pulled the trigger on a change to the squad for the second Test with left-armer Matt Kuhnemann heading over @LouisDBCameron | #INDvAUS
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 12, 2023
बाएं हाथ के स्पिनर होने का मिला फायदा
मैथ्यू कुह्नेमन (Matthew Kuhnemann) बाएं हाथ के स्पिनर हैं और इसी का फायदा उन्हें मिला है. ऑस्ट्रेलियन टीम मैनेजमेंट का मानना है कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों को बाएं हाथ के स्पिनर को खेलने में परेशानी होती है इसलिए उन्होंने मिचेल स्वेप्सन की जगह टीम में शामिल किया गया है. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम में बाएं हाथ के दो स्पिनर हो गए हैं. बता दें कि बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर पहले से ही ऑस्ट्रेलिया स्कवॉड में मौजूद हैं.
चोटों से जूझ रही ऑस्ट्रेलिया
बता दें कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम मौजूदा दौरे पर महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही है. मिचेल स्टार्क जहां चोट की वजह से अभी तक ऑस्ट्रेलिया से भारत नहीं पहुँच सके हैं वहीं जोश हैजलवुड भी अनफिट होने की वजह से पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. इसका खामियाजा ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में एक पारी औऱ 132 रनों से हार के रुप में उठाना पड़ा.