2 रन पर 3 विकेट, फिर राहुल-विराट ने कंगारुयों के जबड़े से छीनी जीत, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेटों से दी मात

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs AUS: 2 रन पर 3 विकेट, फिर राहुल-विराट ने कंगारुयों के जबड़े से छीनी जीत, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेटों से दी मात

IND vs AUS: भारत और इंग्लैंड (IND vs AUS) के बीच रविवार को विश्व कप का 5वां मुकाबाला खेला गया. पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 50 ओवरों में सिर्फ 199 रनों पर ही सिमेट गई. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम शुरुआत में बुरी तरह से बिखर गई. भारत ने 2 रन स्कोर में 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे. लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया.

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी शिकस्त

publive-image KL Rahul and Virat Kohli

भारत और इंग्लैंड (IND vs AUS) के बीच मैच खेला जाए और उसमें कड़ी टक्कर देखने को ना मिले ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. दोनों ही टीमें क्रिकेट में काफी मजबूत मानी जाती है. दोनों और स्टार खिलाड़ियों की भरमार है.

विश्व कप के पहले मुकाबले में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 200 रनों से कम पर ही रोक दिया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2 रनों पर 3 विकेट लेकर भारत को बैक फुट पर धकेल दिया, लेकिन भारत भी फाइट बैक करना जानती है.

जब भारत के बड़े बल्लेबाज ईशन किशन, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यक बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके थे तो इस मुश्किल घड़ी में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल टीम के लिए देवदूत साबित हुए उन्होंने समझदारी दिखाते हुए टीम इंडिया की नैय्या पर लगाई. दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेली. विराट 85 और केएल राहुल 97 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली.

भारतीय गेंदबाजों के सामने कंगारु बल्लेबाजों टेके घुटने

publive-image Team India

विश्व कप में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज काफी निराश होंगे. कंगारु बल्लेबाज भारतीय स्पिन गेंदबाजी के सामने फंसे हुए नजर आए. जिसका नतीजा यह हुई कि पूरी टीम 199 रनों पर ही ढेर हो गई. पारी की शुरुआत करने आए, मिचेल मार्श बिना खाता खोले बुमराह की गेंद पर शून्य में आउट हो गए.

डेविड वॉर्नर 41 और स्टिव स्मिथ 46 रनों की पारी खेली.  इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेला. इसका पूरा श्रेय भारतीय गेंदबाजों को जाता है. जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई जैसी टीम को मजबूत टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.

बता दें कि सबसे सफल गेंदबाज रवींद्र जडेजा रहे, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए. जबकि कुलदीप-बुमराह 2-2 विकेट मिले और अश्विन, सिराज और  पांड्या को 1-1 विकेट मिला.

इस मैच की टॉप स्टोरी कुछ यूं हैं

India's Ravichandran Ashwin celebrates after the dismissal of Australia's Cameron Green during the 2023 ICC Men's Cricket World Cup one-day...

1. विराट कोहली(1042*) वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने. इस मामले में उन्होंने सौरव गांगुली(1006) को पीछे छोड़ दिया जबकि नंबर-1 पर सचिन तेंदुलकर(2278) काबिज है.

2 . इस मैच में रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवरों में 28 रन देखकर 3 बड़े विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ जडेजा विश्व कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे किफायती  स्पेल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए, बता दें कि10 ओवर का 1983 में  संधू  2/26 रन दिए थे. जबकि 2023 जड़ेजा - 3/28 रन दिए.

3.  विराट कोहली विश्व कप नें सर्वाधिक फिफ्टी बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए है. उन्होंने इस मैच में विश्व कप की 7वीं हाफ सेंचुरी लगाई. विश्व कप में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर में 21 - सचिन तेंदुलकर 09 - रोहित शर्मा 09 - विराट कोहली* 08- युवराज सिंह 08 - राहुल द्रविड़ 08 - एम अज़हरुद्दीन हाफ सेंचुरी लगाई.

4. ICC व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधिक रन विराट कोहली - 2720* (64 पारी) सचिन तेंदुलकर - 2719 (58 पारी) रोहित शर्मा- 2422 (64 पारी) में अपने नाम किए.

यह बी पढ़े: VIDEO: चौका खाने पर रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को दी गाली, तो अगली गेंद पर कप्तान को ऐसे मिला करारा जवाब

Virat Kohli ind vs aus World Cup 2023