IND vs AUS Match Prediction in Hindi: क्वींसलैंड में कौन बरसाएगा चौके-छक्के, किसे मिलेंगे विकेट? जानें पूरी रिपोर्ट

Published - 05 Nov 2025, 02:20 PM | Updated - 05 Nov 2025, 03:53 PM

IND vs AUS Match Prediction
IND vs AUS 4th T20I 2025

IND vs AUS Match Prediction: भारतीय टीम ने होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात देकर श्रृंखला में बराबरी कर ली है। दोनों टीमें अब क्वींसलैंड में आमने-सामने होगी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम में ट्रैविस हेड के स्थान पर ग्लेन मैक्सवेल खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दोनों टीमों की कोशिश इस मैच को जीतकर श्रंखला में बढ़त बनने के ऊपर रहेगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड-टू-हेड आंकड़े:

इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले 5 सालों में T20 फॉर्मेट में 12 मैच खेले गए हैं जिसमें इंडिया ने 8 मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैच जीते हैं और 1 मैच रद्द रहा है।

यह भी पढ़े: AUS vs IND 4th T20I Preview in Hindi: सीरीज़ में बढ़त की जंग, कौन मारेगा चौथे T20 में बाजी? पढ़ें मैच से जुड़ी पूरी रिपोर्ट


इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया हालिया प्रदर्शन:

दोनों टीमों ने T20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है टीम इंडिया ने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं तो ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं।

ऑस्ट्रेलिया LWWWW
इंडिया WLWWW

IND vs AUS Match Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

IND vs AUS Match Prediction
Queensland International Cricket Stadium

इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा T20 क्वींसलैंड में खेला जाएगा। यह पिच संतुलित मानी जाती है। इस मैदान पर पिछले तीन मैचों में लॉ-स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं पहली पारी का औसत स्कोर 134 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 123 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 3 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs40 Runs44 Runs
10 Overs69 Runs67 Runs
15 Overs111 Runs105 Runs
20 Overs160 Runs149 Runs

इस मैदान पर पिछले 5 मैचों में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं। तेज गेंदबाजों को इस पिच पर काफी मदद मिलती है तेज गेंदबाजों ने इस मैदान पर 78% विकेट लिए हैं।

इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे T20 में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
अभिषेक शर्मा25(16), 68(37), 19(14)40-60 रन
मिशेल मार्श10(14), 46(26), 103(52)40-60 रन
  • अभिषेक शर्मा: यह अभी तक भारत के तरफ से श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पिछले मैच में अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए इस मैच में भी अच्छा योगदान कर सकते हैं।
  • मिशेल मार्श: ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज हैं T20 फॉर्मेट में अच्छी फार्म में है। इस मैच में भी अच्छी पारी खेल सकते हैं।

इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे T20 में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
अर्शदीप सिंह3-34, 1-46, 1-372-3 विकेट
नाथन एलिस3-36, 2-21, 1-251-2 विकेट
  • अर्शदीप सिंह: पिछले मैच में इन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया है। इन्होंने 3 विकेट लिए हैं इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।
  • नाथन एलिस: ऑस्ट्रेलिया टीम के T20 फॉर्मेट में प्रमुख गेंदबाज हैं। पिछले मैच में तीन विकेट लिए हैं ये अभी तक 6 विकेट ले चुके हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

IND vs AUS Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी यूनिट काफी मजबूत है। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल की वापसी से टीम को और मजबूती मिलेगी। दूसरी तरफ भारतीय टीम के तरफ से बल्लेबाजी यूनिट में शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव खराब फार्म से जूझ रहे हैं।

पिछले मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने 49 रन की नाबाद पारी खेलकर मैच जिताया है। घरेलू परिस्थितियों और मजबूत बल्लेबाज यूनिट को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया इस चौथे T20 मैच में थोड़ा आगे नजर आ रही है।

इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे T20 में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

ऑस्ट्रेलिया: 1. मिशेल मार्श (कप्तान), 2. ट्रैविस हेड/ग्लेन मैक्सवेल, 3. जोश इंगलिस (विकेटकीपर), 4. टिम डेविड, 5. मिशेल ओवेन, 6. मार्कस स्टोइनिस, 7. मैथ्यू शॉर्ट, 8. जेवियर बार्टलेट, 9. नाथन एलिस, 10. मैथ्यू कुहनेमैन, 11. सीन एबॉट/बेन ड्वार्शिस

इंडिया: 1. अभिषेक शर्मा, 2. शुबमन गिल, 3. सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4. तिलक वर्मा, 5. जितेश शर्मा (विकेटकीपर), 6. शिवम दुबे, 7. अक्षर पटेल, 8. वाशिंगटन सुंदर, 9. अर्शदीप सिंह, 10. वरुण चक्रवर्ती, 11. जसप्रित बुमरा

इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट (मैच 1-3), जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन (मैच 3-5), टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस (मैच 4-5), नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड (मैच 1-2), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल (मैच 3-5), मिशेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा

इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

india vs australia australia cricket team INDIA CRICEKT TEAM IND vs AUS Match Prediction IND vs AUS 4th T20I

T20 श्रृंखला का चौथा मैच 6 नवंबर को Carrara Oval, Queensland Australia, 2025 में खेला जाएगा।

दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिल सकता है।

पिच पर शुरुआती ओवर्स में गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है, जबकि बाद में बल्लेबाजों को रन बनाने के मौके मिलेंगे।

दोनों टीम एक-एक की बराबरी पर है।