वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का मैच ही नहीं देखना चाहते भारतीय दर्शक, सामने आई हैरतअंगेज वजह, आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन

Published - 09 Oct 2023, 07:23 AM

ind vs aus match empty seats in stadium at world cup 2023 because of bcci

World Cup 2023: क्रिकेट का खेल दुनिया के कुछ ही देशों में खेला जाता है, लेकिन इस खेल के प्रशंसकों की संख्या बहुत बड़ी है। भारत में यह खेल इतना लोकप्रिय है कि क्रिकेट को धर्म माना जाता है। वहीं खिलाड़ियों को भगवान का दर्जा दिया जाता है। भारत में किसी भी क्रिकेट टूर्नामेंट को प्रशंसकों का भारी समर्थन मिलता है। यहां तक ​​कि भारतीय क्रिकेट टीम के मैचों में भी स्टेडियम में खड़े होने तक की जगह नहीं मिलती। लेकिन इस साल भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में एक अलग ही तस्वीर देखने को मिल रही है।

World Cup 2023 मैच देखने में नहीं है दर्शकों की दिलचस्पी!

मालूम हो रविवार को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच चेन्नई चिदम्बरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला गया। लेकिन यकीं कर पाना थोड़ा मुश्किल है कि इस मैच में भी स्टेडियम की कई सीटें खाली थीं। भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच शुरू होने के बाद एमए चिदंबरम स्टेडियम में खाली कुर्सियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और लोगों ने बीसीसीआई को जमकर ट्रोल किया।

इन दो कारण से नहीं दिखी भीड़

World Cup 2023: BCCI की इस शर्मनाक हरकत ने पूरी दुनिया में कराई भारत की बेइज्जती, पाकिस्तान भी छिड़क रहा है जख्मों पर नमक

विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट और यहां तक ​​कि भारत के मैच पर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि वहां क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ नहीं है। इसके दो कारण हैं। इस समय अक्टूबर चल रहा है और चेन्नई में भीषण गर्मी पड़ रही है। ताकि लोग बाहर नहीं निकलें रहे है। दूसरा बड़ा कारण विश्व कप (World Cup 2023) के लिए टिकट बिक्री की खराब व्यवस्था है।

क्रिकेट फैंस ने लगाए कई बड़े आरोप

क्रिकेट प्रशंसकों का आरोप है कि टिकटों की बिक्री में बड़े पैमाने पर कालाबाजारी हो रही है। क्रिकेट प्रशंसकों का यह भी कहना है कि कई कोशिशों के बाद भी बीसीसीआई द्वारा दी गई आधिकारिक वेबसाइट पर विश्व कप (World Cup 2023) के लिए टिकट नहीं बुक कि जा रही हैं। यह भी खुलासा हुआ है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकट चिदंबरम स्टेडियम के बाहर महंगे दामों पर बेचे गए हैं।

पहले मैच से चल रहा सिलसिला

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) 5 अक्टूबर से शुरू हुआ था। उद्घाटन मैच गत विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, लेकिन इस मैच में भी आधे से ज्यादा स्टेडियम खाली था। ऐसी ही तस्वीर बांग्लादेश-अफगानिस्तान, श्रीलंका-साउथ अफ्रीका मैच में भी देखने को मिली थी। इसके बाद ऐसा नजारा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच भी देखने को मिला है .

ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने छोड़ा कैच तो गुस्से से लाल हो गए रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी ने पकड़ लिया सिर, वायरल हुआ VIDEO

Tagged:

team india World Cup 2023 bcci ind vs aus
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर