"मेरे खिलाफ ऐसा करना उनके बस में नहीं...", जीत के बाद MOM बने रवींद्र जडेजा ने दिखाए तेवर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दे डाला ऐसा बयान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"मेरे खिलाफ ऐसा करना उनके बस में नहीं...", जीत के बाद MOM बने रवींद्र जडेजा ने दिखाए तेवर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दे डाला ऐसा बयान

ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक बार फिर शानदार लय में नजर आए। उनकी कातिलाना गेंदबाज के बदौलत भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में भी एकतरफा जीत हासिल की। 17 फरवरी से दिल्ली में शुरू हुए मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी की छह विकेट से जीत हुई। इस मैच में वह भले ही बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन गेंद से उन्होंने टीम की जीत अपना अहम योगदान दिया। इसी वजह से उन्हें मैच खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

Ravindra Jadeja ने बल्लेबाजों को दिया अपने खिलाफ खेलने का गुरुमंत्र

Ravindra Jadeja

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा मुकाबला जीतने के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया। ये खिताब हासिल करने के बाद उन्होंने विपक्षी टीम को एक खास सलाह देते हुए इंटरव्यू में कहा,

"मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं। दिल्ली जैसी विकेट मुझे काफी पसंद आती है। क्योंकि ऐसी पिचों पर गेंद काफी स्पिन करती है और नीचे भी रहती है। मुझे पता था कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मेरी गेंदों पर स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलेंगे, इसलिए मेरी स्ट्रेटेजी गेंद को सरल और सीधा रखने का था। मुझे पता था कि वे रनों की तलाश में हैं। इसलिए योजना सिर्फ स्टंप्स में गेंदबाजी करने की थी। अगर वे गलती करते हैं तो मेरे पास मौका है। मुझे नहीं लगता कि इस तरह के विकेट पर मेरे खिलाफ स्वीप अच्छा विकल्प है।"

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए Ravindra Jadeja फिर बने काल

IND vs AUS: Ravindra Jadeja

लगभग छह महीनों के बाद मैदान पर वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने इस बात का बिल्कुल भी एहसास नहीं होने दे रहे हैं कि वह लंबे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं। नागपुर में कंगारू टीम पर काल बनने के बाद दूसरे मुकाबले में भी वह शानदार नजर आए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उन्होंने 2  विकेट हासिल की, जबकि दूसरी पारी में उनके हाथ सात  सफलता लगी। पहली पारी में उन्होंने भले ही ज्यादा विकेट हासिल नहीं की। लेकिन उस्मान ख्वाजा और पैट कमिंस जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के विकेट निकाल उन्होंने ऑस्ट्रियाई टीम को बैकफुट पर डाला। जबकि दूसरे पारी के दौरान उनकी गेंदबाजी ने ही टीम इंडिया के नाम जीत लिखी।

indian cricket team ravindra jadeja ind vs aus भारतीय क्रिकेट टीम रवींद्र जडेजा Border gavaskar Trophy 2023 IND vs AUS 2nd Test