न्यूज़ीलैंड सीरीज खत्म होते ही BCCI ने किया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नई टीम इंडिया का ऐलान, यह 2 दिग्गज खिलाड़ी होंगे बाहर
Published - 02 Feb 2023, 09:37 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:55 AM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत होने वाली है। सीरीज शुरू होने में सिर्फ 7 दिन शेष है। लेकिन, उससे पहले भारत की 17 सदस्यीय दम में बदलाव देखने को मिल सकता है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अय्यर के चोटिल होने के बाद अभी उनके खेलने पर संशेंय बना हुआ है। वहीं इसके अलावा अभी तक यह निश्चित नहीं हो सका है कि हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा पहले मुकाबले में खेलेंगे या नहीं। आईए नजर डालते है कि भारतीय टीम में कौन-कौन से बदलाव देखने को मिलेंगे।
पहले टेस्ट से बाहर होगा यह खिलाड़ी
भा्रतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम बीच क्रिकेट की जंग बेहद शानदार देखने को मिलती है। आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया को घर में मात देने के बाद अब टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करने के लिए बेहद जरूरी है। हालांकि इससे पहले भारत को एक बड़ा झटका लग चुका है, क्योंकि श्रेयस अय्यर सीरीज के पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
बता दे की वह अपनी पीट की चोट की वजह से श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर चल रहे थे। इसी बीच बुधवार उनको लेकर एक बड़ी अपडे़ट भी सामने आई थी कि उन्हें डॉक्टर्स ने अगले कुछ दिनो तक आराम की सलाह दी है। इसके बाद टीम के स्क्वॉड में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया जा सकता है। बता दे कि सूर्या ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में अपना पर्दापरण मैच नहीं खेला है। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा उन्हें पहले मैच में खेलने का मौका दे सकते है।
जडेजा भी हो सकते है बाहर
रविद्रं जडेजा हाल ही में अपने घुटने की चोट से उभरने लगे है। उन्होंने एनसीए में अपनी फिटनेस को साबित भी किया है। जिसके दम पर बीसीसीआई ने उन्हें पहले और दूसरे मुकाबले में टीम के स्क्वॉड में जगह दी गई थी। इसके बाद वह रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाप कप्तानी करते हुए नजर आए थे। जहां वह बल्ले से गेंद से शानदार दिखाई दिए थे। इसके बाद उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से सौराष्ट्र की टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है।
इसके बाद अगले मुकाबले में वह सौराष्ट्र की टीम की प्लेइंग एलेवन में नहीं दिखाई दे रहे है और ना ही वह टीम के 17 सदस्यीय दल में शामिल है। जडेजा को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह अभी पूर्ण रूप से फिट नहीं है। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा का सिरदर्द एक बार फिर से बढ़ गया है। वह IND vs AUS के पहले टेस्ट मुकाबले से बाहर हो सकते है।
भारत का 17 सदस्यीय दल
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ईशान किशन, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव
यह भी पढ़ें - क्रिकेट में ऐसा कभी नहीं देखा होगा! मोइन अली ने एक ही हाथ से खेला अजीबो-गरीब शॉट, विकेटकीपर भी रह गया हैरान