Kuldeep Yadav: वनडे विश्व कप 2023 में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलदीप यादव को टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड माना जा रहा है. यही वजह रही कि जब विश्व कप के लिए सबसे पहले टीम इंडिया की घोषणा हुई थी तो उसमें युजवेंद्र चहल का नाम तो नहीं ही था आर अश्विन का नाम भी शामिल नहीं लेकिन कुलदीप यादव का नाम था. ऐसा क्यों था इसके कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप 2023 के पहले मैच में साबित किया.
खतरनाक हो रही थी जोड़ी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाली ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका तो जसप्रीत बुमराह ने तीसरे ही ओवर में दिया लेकिन इसके बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर (David Warner) ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़ टीम इंडिया की मुसीबत बढ़ा दी थी और धीरे धीरे ये जोड़ी खतरनाक साबित होने लगी थी.
Kuldeep Yadav ने वॉर्नर को फंसाया
दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़ खतरनाक दिख रहे डेविड वार्नर (David Warner) और स्टीव स्मिथ की जोड़ी को तोड़ने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को सौंपी और इस गेंदबाज ने निराश नहीं किया. पारी के 17 वें ओवर की तीसरे गेंद पर कुलदीप ने डेविड वार्नर को आउट कर दिया. वॉर्नर कुलदीप की गुगली नहीं समझ पाए और उन्हें ही रिटर्न कैच थमाते हुए 41 के स्कोर पर आउट हुए.
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/krrathor1979/status/1710957664790806588
2023 में सबसे सफल गेंदबाज
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा है. इस साल को एक तरह से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी दोबारा वापसी के रुप में देखा जा रहा है. 2023 में वनडे क्रिकेट में वे अबतक सर्वाधिक 34 विकेट ले चुके हैं. एशिया कप 2023 में टीम इंडिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले इस खिलाड़ी से भारतीय टीम यही उम्मीद केरगी कि इनका फॉर्म बरकरार रहे और ये भारत को विश्व चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाएं.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा बाबर का ये चहेता, सामने आई टीम की सबसे बड़ी कमजोरी