भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मुकाबला नागपुर के विदर्भा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम मेहमान टीम कंगारू पर भारी पड़ती भी दिखाई दे रही है। टॉस गवाने के बाद रोहित शर्मा एंड कम्पनी ने कंगारू टीम की बल्लेबाजी को धाराशायी कर दिया है।
सबसे पहले दोनों सलामी बल्लेजा वॉर्नर और ख्वाजा को तेज गेंदबाज शमी और सिराज ने धूल चटाई। इसके बाद मैन इन ब्लू के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने लाबुशने को स्टंप आउट कर खलबाली मचा दी है। जिसके बाद कंगारू टीम के ड्रेसिंग रूम में मातम पसर चुका है। इसी से जुड़ा एक वीडिया सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
Ravindra Jadeja की फिरकी पर नाचे लाबुशने
दरअसल, सलामी बल्लेबाजो के जल्दी आउट होने के बाद अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और लाबुशने ने पारी को संभालते हुए 82 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इसके बाद लंच खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए थे। दूसरे सेशन में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर बैकफुट पर आ गिरी। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की धाकड़ गेंदबाजी के आगे मेहमान टीम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशने औंधे मुंह गिरे। जिसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को देखकर लगा सकते हैं।
पारी के 36वें ओवर की कमान जडेजा (Ravindra Jadeja) के हाथो में थी। इस दौरान क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे लाबुशने बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान 36वें ओवर की 5वीं गेद पर आगे बढ़कर मारने के प्रयास में वो अपनी क्रीज छोड़कर आगे निकल गए। जिसका फायदा अपना डेब्यू मैच खेल रहे चुस्त और फुर्तीले विकेटकीपर खिलाड़ी श्रीकर भरत ने उठाया। उन्होंने बेहतरीन कीपिंग का मुजायरा पेश करते हुए लाबुशने को स्टंप आउट किया। उनके रूप में कंगारू टीम को महत्वपूर्ण और तीसरा बड़ा झटका लगा।
— Nitin Varshney (@NitinVa15588475) February 9, 2023
लाबुशने ने मुश्किल में टीम को संभाला
दोनो बायें हाथे के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा के एक-एक रन के स्कोर पर आउट होने के बाद लाबुशने और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला। इस दौरान दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 82 रनों की शानदा साझेदारी की। हालांकि, उनका विकेट हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) ने चटका। लाबुशने ने 123 गेंदो का सामना करते हुए 49 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 8 बेहतरीन चौके भी शामिल रहे।