बल्लेबाज से बना गेंदबाज, सिर्फ 22 साल की उम्र में किया विराट-पुजारा का शिकार, जानिए कौन है ऑस्ट्रेलिया का छुपा रुस्तम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Know Who is Todd Murphy Who is troubling Indian batters in Nagpur Test Match

जो काम ऑस्ट्रेलिया टीम का बड़ा से बड़ा गेंदबाज नहीं कर सका वो 22 वर्षीय टॉड मर्फ़ी (Todd Murphy) ने कर डाला। नागपुर टेस्ट मैच में जहां मेहमान टीम के गेंदबाज भारतीय टीम के सामने फीके नजर आ रहे थे वहीं मर्फ़ी ने विपक्षी टीम के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर डाला। उन्होंने मेजबान टीम के अहम विकेट हासिल कर अपनी टीम की मैच में वापसी करवाई। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद अब सबके मन में ये सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर है कौन ये टॉड मर्फ़ी (Todd Murphy) नाम की बला? तो आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं मर्फ़ी के बारे में.....

कौन है Todd Murphy?

Todd Murphy

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से शुरू हुए पहले टेस्ट मुकाबले के बाद क्रिकेट प्रेमियों के दिल में एक ही सवाल उठ रहा होगा कि भारतीय बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखाने वाला टॉड मर्फ़ी (Todd Murphy) कौन है? और हो भी क्यों ना महज 22 वर्षीय इस गेंदबाज ने भारत के दिग्गज खिलाड़ियों के विकेट अपने नाम किया।

उन्होंने नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी के दौरान विराट कोहली, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और रविचंद्रन अश्विन जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। जिसके बाद से उन्हें नाथन लियोन की रिप्लेसमेंट में भी देखा जा रहा है। अब ऐसे में ये सवाल खड़ा होना तो लाजमी है ना कि कौन है टॉड मर्फ़ी (Todd Murphy)?

बल्लेबाज से गेंदबाज बने Todd Murphy

Todd Murphy

15 नवंबर 2000 में जन्मे टॉड मर्फ़ी का पालन-पोषण मोआमा नाम के एक छोटे से शहर में हुआ था। बचपन से ही टॉड को क्रिकेट खेलने का शौक था। इसलिए उन्होंने क्रिकेट का रुख अपनाते हुए इसमें महारथ हासिल करनी शुरू कर दी। 22 वर्षीय गेंदबाज ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत सलामी बल्लेबाज के तौर पर की थी। लेकिन स्पिन गुरु क्रेग हावर्ड की सलाह को अहमियत देते हुए स्पिन गेंदबाजी करनी शुरू की। और आज की तारीख में घातक स्पिनर के रूप में उभर कर सामने आए।

Todd Murphy ने इस टीम के लिए किया था फर्स्ट क्लास डेब्यू

Todd Murphy

टॉड मर्फ़ी ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू साल 2021 में किया था। उन्होंने विक्टोरिया के लिए खेलकर क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था। हालांकि, घरेलू क्रिकेट के इस फॉर्मेट के उन्होंने ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं। उन्होंने महज 7 मैच खेलते हुए 25 की औसत से 29 विकेट हासिल की। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट हासिल करने का रहा।

इसी गेंदबाजी के बूते उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट राष्ट्रीय टीम में एंट्री की। जिसके बाद उन्हें 2023 में भारत के लिए डेब्यू करने का सुनहरा मौका मिला। और अब उन्हें महान गेंदबाज नाथन लियोन का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है। इसी के साथ बता दें कि मर्फ़ी 2021-22 में बिग बैश लीग का हिस्सा थे और वहां उन्होंने सिडनी सिक्सर्स का प्रतिनिधत्व किया था।

यह भी पढ़ें - “मेरे दिमाग में हार्दिक की बातें थी…”, हार्दिक पांड्या के गुरुमंत्र से अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया की करी कुटाई, खुद किया बड़ा खुलासा

Virat Kohli indian cricket team kl rahul cheteshwar pujara Ravichandran Ashwin ind vs aus Suryakumar Yadav Todd Murphy