IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिती में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का जोड़िदार कौन होगा, इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा के उपलब्ध होने की संभावना कम है।
उनके रिप्लेसमेंट के लिए टीम मैनेजमेंट लगातार विकल्प ढूंढ रहा है। केएल राहुल (KL Rahul) को समय से पहले ऑस्ट्रेलिया भेजा गया, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए। रिजर्व ओपनर के लिए टीम में शामिल अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) भी परीक्षा में फेल साबित हुए। इन दोनों खिलाड़ियों के फ्लॉप होने के बाद शुभमन गिल (Shubhman Gill) के विकल्प पर विचार किया जा रहा है। दूसरी तरफ ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की भी मध्यक्रम में एंट्री हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः क्या रोहित शर्मा की जगह लेने के लायक हैं केएल राहुल? जानिए क्या कहते हैं ये आंकड़े
पर्थ टेस्ट में ओपनिंग कर सकते हैं Shubhman Gill
केएल राहुल के फेल होने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा की अनुपस्थिती में अपने सबसे भरोसेमंद ओपनर शुभमन गिल (Shubhman Gill) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत करने के लिए उतार सकता है। गिल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2021-22 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया था। वह अपने 29 टेस्ट मैचों के करियर में 17 बार सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया की तरफ से खेल चुके हैं।
Dhruv Jurel को भी मिल सकता है मौका
भारतीय टेस्ट टीम में ऋषभ पंत (Dhruv Jurel) को होने के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में ध्रुव जुरेल का प्लेइंग 11 का हिस्सा होने की संभावना कम ही जताई जा रही थी। लेकिन उन्होंने भी पहले टेस्ट के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। इंडिया के लिए खेलते हुए जहां केएल राहुल फ्लॉप हुए तो वहीं ध्रुव जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 80 रनों की शानदार पारी खेली। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें केएल राहुल की जगह मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका दे सकता है।
IND vs AUS के बीच पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, नितीश कुमार रेड्डी/वॉशिंग्टन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ेंः डेब्यू से पहले ही खत्म हुआ Team India के इस खूंखार ओपनर का करियर, आंकड़े देख सिर पीट लेंगे आप