IND vs AUS: ''केएल राहुल शीघ्रपतन की बीमारी से जूझ रहे हैं'', केएल राहुल के खराब प्रदर्शन पर फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

author-image
Rubin Ahmad
New Update
KL Rahul

KL Rahul: दिल्ली में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दूसरे टेस्ट में महासंग्राम देखने को मिल रहा है. पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 263 रनों पर समेट दिया था. जिसके बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया दूसरे दिन बुरी से लड़खड़ती हुई नजर आ रही है.

भारत की तरफ से पारी शुरूआत करने आए केएल राहुल (KL Rahul) से काफी उम्मीदें थी कि वह इस मुकाबले में बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन वह 17 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी क्लास लगाते हुए ट्रोल कर शुरू कर दिया है.

KL Rahul का फ्लॉप प्रदर्शन जारी

IND vs AUS 2023 - KL Rahul

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में 41 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बनाकर आउट हो गए. लोकेेश राहुल अपनी इस पारी में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए. इससे पहले नागुपर में खेले गए पहले टेस्ट में भी राहुल 71 के गेंदें खेलने के बाद महज 21 रन ही बना पाए.

जिसके चलते केएल राहुल खराब फॉर्म के चलते फैंस के निशाने पर बने हुए. उनके खराब प्रदर्शन के उन्हें टीम से बाहर निकाले जाने की मांग की जा रही है. जबकि ऑस्ट्रेलिया खिलाफ खराब खेल से फैंस काफी निराश है. उन्होंने राहुल की खराब पारी के बाद सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराते हुए लोकेश राहुल को ट्रोल किया.

सोशल मीडिया पर बुरी तरह से भड़के फैंस

https://twitter.com/mazhaiyil/status/1626819931370319873

https://twitter.com/DivyaDhar15/status/1626819305781313536

https://twitter.com/Divy5656/status/1626819245756788736

https://twitter.com/AtulDhamii/status/1626818905128976385

यह भी पढ़े: दिल्ली में टीम पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, प्लेयिंग-XI में होने के बावजूद दूसरे टेस्ट से सीनियर खिलाड़ी हुआ बाहर

kl rahul IND vs AUS 2023 IND vs AUS 2023 2nd Test